आँखें मेरी आज सजल हैं
काव्य साहित्य | कविता अमरेश सिंह भदौरिया15 Mar 2022 (अंक: 201, द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)
उम्मीदों पर माथा फोड़ा
ख़ुशियों को तुमसे था जोड़ा
टूटा आज वहम जब मेरा
भहराया अरमान महल है
आँखें मेरी आज सजल हैं।
मैं जो न कह पाया तुमसे
वही लिखा हर रोज़ क़लम से
ख़ुद से बढ़कर तुमको चाहा
शायद उसका ही प्रतिफल है
आँखें मेरी आज सजल हैं।
बहती थी भावों की सरिता
आज वही हृदयघट रीता
यादों के उठ रहे बवंडर
मुरझाया अहसास कँवल है।
आँखें मेरी आज सजल हैं।
सपनों का सम्बन्ध था तुमसे
जीवन का अनुबंध था तुमसे
बार-बार रोता है दिल अब
उठती हूक यहाँ हर पल है
आँखें मेरी आज सजल हैं।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
पुस्तक समीक्षा
कविता
लघुकथा
कहानी
कविता-मुक्तक
हास्य-व्यंग्य कविता
गीत-नवगीत
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं