मैच देखने का महासुख
हास्य-व्यंग्य | हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी वीरेन्द्र बहादुर सिंह15 May 2023 (अंक: 229, द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)
युधिष्ठिर मोक्ष प्राप्त करने हिमालय पर जा रहे थे, तब यक्ष ने उनसे पाँच सवाल पूछे थे। उसी तरह आजकल लोग ‘एक-दूसरे से‘ पाँच ‘यक्ष सवाल‘ पूछ रहे हैं।’कौन खेल रहा है?’, ‘कितने रन हुए?’, ‘कितने ओवर हुए?’, ‘कितने विकेट गए?’, ‘जीतने के लिए कितना बाक़ी है?’ इस समय आईपीएल चल रहा है, इसलिए चारों ओर किक्रेट . . . किक्रेट . . . किक्रेट ही चल रहा है। लोग ‘काम छोड़कर‘ मैच देखने में लगे हैं, क्योंकि ‘मैच देखने में महासुख‘ मिलता है यह सोच कर दूसरी सभी ‘ऐक्टिविटी‘ बंद कर के टीवी के सामने बैठ गए हैं। लोगों की बातों में, विचारों में, व्यवहार में क्रिकेट छा गया है। घोटाला, भ्रष्टाचार, ठगी, महँगाई, बीमारी, दंगे, नेताओं की नालायक़ी सब भूल गए हैं। लाखों-करोड़ों मानव-घंटे बेकार हो रहे हैं। अरबों रुपए का नुक़्सान हो रहा है, फिर भी ‘लोग मैच देख रहे हैं बंधु।’ मैचों के इस लाइव टेलीकास्ट का जादू कमाल का होता है न? लोग, आई मीन व्यूअर्स, इसमें इस तरह इनवाल्व हो गए होते हैं कि उनका ‘विहेवियर‘ देखने-सुनने लायक़ होता है।
कभी-कभी तो टीवी पर मैच देखने के बजाय टीवी पर मैच देख रहे ‘सुज्ञ दर्शकों‘ को देखने में अधिक मज़ा आता है। नाट्यशास्त्र में जिस नव रस का उल्लेख किया गया है, वह शृंगार, हास्य, करुण, वीर, रौद्र, भयानक, अद्भुत, वीभत्स और शांत जैसे नवो नौ रस के दर्शन मैच देखने वाले दर्शकों के चेहरे पर देखने को मिलते हैं। मैच देखते समय (टीवी पर) लोग तरह-तरह के चित्र-विचित्र व्यवहार करते हैं।
कुछ लोग तो जैसे ख़ुद खिलाड़ी के रूप में ग्राउंड पर मैच खेल रहे, इस तरह चिल्लाते हैं। बाल बैट से लगी नहीं है कि चिल्लाने लगते हैं, ‘अरे दौड़ . . . दौड़ बे . . . ’, ‘पकड़ . . . पकड़ . . . कैच पकड़‘, ‘अरे फेंक . . . फेंक . . . फें ए ए क . . . ’, ‘रोक . . . रोक . . . रोक . . . ’, ‘विकेट कीपर बग़ल में थ्रो कर . . .’। कुछ तो ग्राउंड के खिलाड़ियों से भी दोगुनी आवाज़ में सोफ़े पर बैठे-बैठे ज़ोर-ज़ोर से अपील करते हैं। ‘आउट है . . . आउट है . . . ऐ आउट है . . . ’ (क्रिकेट में अपील करते समय खिलाड़ी ‘हाउ स दैट . . . ‘ इस तरह की अपील करते हैं, जिसका अपभ्रंश कर के ये ज्ञानी पुरुष घर बैठे अपील करते हैं। आउट है ए ए . . .) और अगर उनकी अपील और ग्राउंड के खिलाड़ियों की अपील अम्पायर ठुकरा देता है तो हमारे ‘ड्राइंगरूम का डोबरमैन‘ तुरंत गरजता है, ‘अरे यह अम्पायर अंधा है क्या? इसे तो चश्मा लगा कर आना चाहिए था। एकदम साफ़ आउट है, फिर भी इसे दिखाई नहीं दे रहा।’ कुछ लोग तो ‘सेल्फ एप्वाइंटेड‘ कैप्टन बन कर प्लेयरों को सूचना देने लगते हैं, ‘ए टोपा लेग साइड में क्यों नहीं डालता . . . ‘, ‘अबे ओ लल्लू, शार्ट कट न डाल . . . ’, ‘ओय उल्लू . . . दूसरा फेंक . . . ’, ‘बद्धू थोड़ा आगे खड़ा रह न बे . . . ’।
इसमें अगर कोई कैच छोड़ दे या रनआउट मिस करे तो इस ‘घरेलू योद्धा‘ का दिमाग़ ख़राब हो जाता है तो कभी वह ज़ोर से तो कभी मन ही मन माँ-बहन तौलने लगता है। गुनहगार खिलाड़ी की ऐसी-तैसी कर देता है।
कुछ लोग तो चालू मैच में सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन बन कर वहीं के वहीं किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की बातें करने लगते हैं . . . ‘यह रोहित अब बूढ़ा हो गया है, निकालो इसे। इसकी जगह सचिन के बेटे को लो।’ ऐसा तो सचिन ख़ुद भी नहीं सोचते होंगे। और अगले मैच में रोहित शतक ठोक दे तो वही महानुभाव कहेंगे, ‘रोहित मेरा बच्चा ज़बरदस्त है भई। इस भाई को अभी दस साल और खेलना चाहिए।’
कुछ सेंसटिव व्यूअर्स हर मैच देखते समय उग्र आवाज़ में कहते रहते हैं, ‘सब फ़िक्स है। सभी क्रिकेटर बिके हुए हैं।’ कुछ लोग तो टेनिस बाल या रबर बाल से भी ठीक से क्रिकेट न खेले होंगे, फिर भी रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, इयान चेपल से भी ज़्यादा अनुभवी हों, इस तरह ‘एक्सपर्ट कमेंट‘ की बौछार करते रहते हैं, ‘ऐसी पिच पर पहले बैटिंग लेनी ही नहीं चाहिए। देखना सौ रन के अंदर ही पूरी टीम न सिमट जाए तो कहना।’ और जब वही टीम दो सौ बीस रन बना देती है तो मंद-मंद मुस्कुराते हुए कहते हैं, ‘दो सौ बीस अच्छा स्कोर है। लास्ट के दो ओवर में थोड़ा ठीक से ठोका होता तो ढ़ाई सौ पहुँचा दिया होता।’ और सब से अच्छे दर्शक तो वे होते हैं, जो अपने घर दोस्तों को इकट्ठा कर के ‘खाने‘ के साथ ‘पीने‘ की भी व्यवस्था करते हैं। ऐसे में मैच देखने का अलग ही सुख होता है। अब आप ख़ुद ही सोचिए कि आप इनमें से किस कैटेगरी में हैं!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
60 साल का नौजवान
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | समीक्षा तैलंगरामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…
(ब)जट : यमला पगला दीवाना
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | अमित शर्माप्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
चिन्तन
कविता
साहित्यिक आलेख
काम की बात
सिनेमा और साहित्य
स्वास्थ्य
कहानी
किशोर साहित्य कहानी
लघुकथा
सांस्कृतिक आलेख
सामाजिक आलेख
ऐतिहासिक
सिनेमा चर्चा
- अनुराधा: कैसे दिन बीतें, कैसे बीती रतियाँ, पिया जाने न हाय . . .
- आज ख़ुश तो बहुत होगे तुम
- आशा की निराशा: शीशा हो या दिल हो आख़िर टूट जाता है
- कन्हैयालाल: कर भला तो हो भला
- काॅलेज रोमांस: सभी युवा इतनी गालियाँ क्यों देते हैं
- केतन मेहता और धीरूबेन की ‘भवनी भवाई’
- कोरा काग़ज़: तीन व्यक्तियों की भीड़ की पीड़ा
- गुड्डी: सिनेमा के ग्लेमर वर्ल्ड का असली-नक़ली
- दृष्टिभ्रम के मास्टर पीटर परेरा की मास्टरपीस ‘मिस्टर इंडिया'
- पेले और पालेकर: ‘गोल’ माल
- मिलन की रैना और ‘अभिमान’ का अंत
- मुग़ल-ए-आज़म की दूसरी अनारकली
ललित कला
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
पुस्तक चर्चा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं