रोटी क्या है?: एक क़िस्सा मुल्ला नसीरुद्दीन का
कथा साहित्य | सांस्कृतिक कथा डॉ. उषा रानी बंसल1 Dec 2023 (अंक: 242, प्रथम, 2023 में प्रकाशित)
(वर्तमान विश्व की घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में मुल्ला नसीरुद्दीन और रोटी क्या है? का क़िस्सा।)
मुल्ला नसीरुद्दीन का नाम तो सभी ने सुना होगा। वह बड़े चतुर व हाज़िर जवाब थे। एक बार कुछ लोगों ने उन की राजा/अमीर से शिकायत की, कि वह देश की सुरक्षा के लिये ख़तरा हो गया है। उस पर तुरंत कार्रवाई की जाये। उस पर ये आरोप लगाया गया कि वह राज्य में घूम-घूम कर धर्मगुरुओं, प्रशासनिक अधिकारियों, नेताओं और दार्शनिकों के बारे में यह कहता है कि इनमें ज्ञान, समझ की बेहद कमी है। मुल्ला पर इसके लिये मुक़दमा चलाया गया। अमीर ने मुल्ला को दरबार में तुरंत हाज़िर होने का फ़रमान सुना दिया।
जब मुल्ला नसीरुद्दीन दरबार में हाज़िर हुए तो अमीर ने उनसे कहा, “तुम अपनी बात सब के सामने रखकर सिद्ध कर सकते हो, जो तुम कहते हो सही है?”
मुल्ला ने कहा, “हुज़ूर . . . जी! मुझे अपनी बात रखने के लिए कुछ काग़ज़ व पेंसिल मँगवा दीजिए।”
दरबार में काग़ज़ पेंसिल आने पर, मुल्ला ने गुज़ारिश की कि इन्हें सात आलिम फाजिल लोगों में बँटवा दीजिये।” फिर उन्होंने सबसे एक ही सवाल पूछा, जिसका उत्तर उन्हें काग़ज़ पर लिख कर देना होगा। वह चाहें तो आपस में सलाह मशवरा भी कर सकते हैं। नसीरुद्दीन ने कहा कि सवाल है कि “रोटी क्या है?” जब सब ने उत्तर लिख दिया तो उसने कहा कि सब आपस में सलाह कर लें। जब सबने सलाह कर ली तो सबको बारी-बारी से अपना जवाब पढ़ कर सुनाने को कहा गया।
पहले विद्वान ने लिखा कि रोटी एक तरह का खाना है।
दूसरे व्यक्ति ने लिखा कि रोटी आटे और पानी की मिश्रण है
तीसरे आलिम ने लिखा कि रोटी अल्लाह का वरदान है।
चौथे ने लिखा कि रोटी पका हुआ आटे का लोंदा हैं।
पाँचवें का जवाब था कि इसका जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि “रोटी से अभिप्राय क्या है?”
छठे आदमी ने लिखा कि रोटी पौष्टिक आहार है।
सातवें ने लिखा कि रोटी के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। (अमेरिकन जूरी की तरह)
नसीरुद्दीन ने अमीर से कहा, “सभी, अमीर-ग़रीब, गुणी-अज्ञानी सभी रोटी खाते हैं। पर इतने विद्वान, दार्शनिक एक रोटी जैसी वस्तु परिभाषित नहीं कर सके, तो ये किसी भी विषय पर, राजनैतिक, धार्मिक, शिक्षा आदि पर सर्व हितकारी नीतियाँ कैसे बना सकेंगे?
“वही सब ही भ्रांतियाँ फैला रहे हैं। संसार के लिये यही ख़तरा हैं।”
आज के संसार में मुल्ला नसीरुद्दीन के समय से कहीं अधिक धर्म, मत, दर्शन, वाद, ज्ञानी, विज्ञानी, अज्ञानी, मौजूद हैं। सभी अपना वाद, मत आदि मानें या न मानें पर दूसरों से मनवाने की जद्दोजेहद में लगे हैं। अपनी धाक जमाने के लिये एक से बढ़कर एक श्रेष्ठता का दावा ही नहीं कर रहे वरन् न मानने वालों को मौत के घाट उतार कर, दहशत फैला रहे हैं।
आश्चर्य की बात तो ये है कि नसीरुद्दीन के समय के आलिम व दार्शनिक विचारक, रोटी जो ज़िन्दा रहने के लिये आवश्यक तत्त्व है. उस पर मिल कर विचार नहीं कर सके और आज भी वही “रोटी” विज्ञानी, चिकित्सकों, डायटीशियन आदि के हत्थे चढ़ी हुई है। जैसे रोटी खानी चाहिए या नहीं? रोटी किस अन्न की खायें! कितनी खायें? रोटी खाने के नुक़्सान क्या-क्या हैं?
आज के विश्व में धर्म की दशा भी रोटी की तरह हो गई है। जितने मुँह उतनी बातें। सब धर्म की आड़ में अपने अपने स्वार्थ की रोटियाँ सेंक रहे हैं। ये आलिम, आलम और दुनिया बनाने वाले/ख़ुदा, पैग़म्बर, देवदूत, अवतार जैसे नाज़ुक दीन के सवालों पर अलग-अलग विचार सिद्धांत प्रस्तुत कर रहे हैं! जिससे इतनी भौतिक वैज्ञानिक तरक़्क़ी के बाद भी सब जगह अशांति, भय, असुरक्षा और उन्माद पैर पसार रहा है। सब एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं पर अपने अंदर झाँक कर देखने को कोई तैयार नहीं है। वास्तविक ज्ञान पर मनन करने को कोई भी तैयार नहीं है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
सामाजिक आलेख
- कुछ अनुभव कुछ यादें—स्लीप ओवर
- दरिद्रता वरदान या अभिशाप
- पूरब और पश्चिम में शिक्षक का महत्त्व
- भारतीय नारी की सहभागिता का चित्रांकन!
- मीडिया के जन अदालत की ओर बढ़ते क़दम
- वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में भारतीय लोकतंत्र में धर्म
- सनातन धर्म शास्त्रों में स्त्री की पहचान का प्रश्न?
- समान नागरिक संहिता (ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में)
कविता
- आई बासंती बयार सखी
- आज के शहर और कल के गाँव
- आशा का सूरज
- इनके बाद
- उम्मीद का सूरज
- उलझनें ही उलझनें
- उसकी हँसी
- ऊँचा उठना
- कृष्ण जन्मोत्सव
- चित्र बनाना मेरा शौक़ है
- जाने समय कब बदलेगा
- प्रिय के प्रति
- बिम्ब
- बे मौसम बरसात
- भारत के लोगों को क्या चाहिये
- मैं और मेरी चाय
- मैसेज और हिन्दी का महल
- राम ही राम
- लहरें
- लुका छिपी पक्षियों के साथ
- वह
- वक़्त
- संतान / बच्चे
- समय का क्या कहिये
- स्वागत
- हादसे के बाद
- होने न होने का अंतर?
- होरी है……
- ज़िंदगी के पड़ाव ऐसे भी
ऐतिहासिक
- 1857 की क्रान्ति के अमर शहीद मंगल पाण्डेय
- 18वीं और 19वीं शताब्दी के दौरान भारत में उद्योग
- औपनिवेशिक भारत में पत्रकारिता और राजनीति
- पतित प्रभाकर बनाम भंगी कौन?
- भारत पर मुस्लिम आक्रमणों का एक दूसरा पक्ष
- शतरंज के खिलाड़ी के बहाने इतिहास के झरोखे से . . .
- सत्रहवीं सदी में भारत की सामाजिक दशा: यूरोपीय यात्रियों की दृष्टि में
- सोलहवीं सदी: इंग्लैंड में नारी
- स्वतंत्रता आन्दोलन में महिला प्रतिरोध की प्रतिमान: रानी लक्ष्मीबाई
सांस्कृतिक आलेख
सांस्कृतिक कथा
- इक्कसवीं सदी में कछुए और ख़रगोश की दौड़
- कलिकाल में सावित्री व सत्यवान
- क्या तुम मेरी माँ हो?
- जब मज़ाक़ बन गया अपराध
- तलवार नहीं ढाल चाहिए
- नये ज़माने में लोमड़ी और कौवा
- भेड़िया आया २१वीं सदी में
- मुल्ला नसीरुद्दीन और बेचारा पर्यटक
- राजा प्रताप भानु की रावण बनने की कथा
- रोटी क्या है?: एक क़िस्सा मुल्ला नसीरुद्दीन का
हास्य-व्यंग्य कविता
स्मृति लेख
ललित निबन्ध
कहानी
यात्रा-संस्मरण
शोध निबन्ध
रेखाचित्र
बाल साहित्य कहानी
लघुकथा
आप-बीती
यात्रा वृत्तांत
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
बच्चों के मुख से
साहित्यिक आलेख
बाल साहित्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं