उत्तर भारत का जाड़ा
संस्मरण | स्मृति लेख डॉ. उषा रानी बंसल1 Feb 2020 (अंक: 149, प्रथम, 2020 में प्रकाशित)
यूँ तो यह कविता 2011 में लिखी थी परंतु 2014 और अब 2015 में जो कोहरे, सूरज के दिखाई न देने से जन जीवन के अस्त-व्यस्त होने की दशा है उस पर ठीक उतरती है। शायद हर बार ही ऐसा जाड़ा पड़ता है पर हम भूल जाते हैं। हालात कमोबेश हर साल एक से ही होते हैं। 2019 व 2020 की दिसम्बर से जो हाड़ कँपाने वाली ठंड पड़ी वह अभी तक डेरा तम्बू डाले पड़ी है। देहली में पारा 0 डिग्री तक चला गया था। जानकार, अख़बार वाले बराबर पिछले सौ साल का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर ताल ठोकी कर कह रहे हैं कि ऐसी कँपकँपी वाली सरदी तो सौ साल में भी नहीं पड़ी। पर अभी तो पूरा माघ के दस दिन बाक़ी हैं। उत्तर भारत में ले दे कर दो ही महीने तो जाड़े के हैं, एक पूस दूसरा माघ। इनमें भी जाड़ा न पड़ा तो कब पड़ेगा! 2019 में ऐसी ही ठंड में एक महीने कुम्भ स्नान बिना किसी शिकायत के आनंद पूर्वक मनाया। सर्दी तो इन दो महीनों के आगे पीछे पड़ती ही है। न पड़ने पर भी हंगामा और पड़ने पर भी। इस कविता में यही भाव है। आप भी आनंद लीजिये -
दूरदर्शन, अख़बार सब जगह
ग्लोबल जलवायु परिवर्तन की चर्चा है।
इस बार ख़ूब जाड़ा पड़ेगा,
दिल्ली जम जायेगी,
दिल्ली में पारा शून्य तक जायेगा।
मुझे लगता है दिल्ली जमे या न जमे पर,
जाम ज़रूर लग जायेगा,
सभी डर रहे हैं कि जाने क्या होगा?
25 दिसंबर 2011 की रात को-
इंडिया गेट पर जश्न का आलम है,
क्यों न हो बड़ा दिन जो ठहरा,
कोई केवल शाल, कोई हल्के –फुलके स्वेटर में,
गुलाबी ठंड का लुत्फ़ उठा रहा है।
दिसंबर बीत चला नया दिन भी हो गया,
सबकी ज़ुबान पर है, “अब ठंड–वंड क्या पड़ेगी?
ओह ये हमारा मौसम विभाग-
जब कहता है ठंड पड़ेगी... कभी पड़ी है क्या?”
(2015 में मौसम विभाग के ठंड के बारे में अनुमान ठीक ही हैं,
कभी-कभी ऐसा हो जाता है)
टीका टिप्पणियों का बाज़ार गर्म था,
तभी दिल्ली सर्द हवाओं के चपेट में आ गई,
कोहरे से यातायात ठप्प पड़ गया।
पश्चिमी विक्षोभ ने ग़ज़ब ढाया,
दिल्ली में पारा लुढ़क कर 2 डिग्री पर पहुँचा,
चंडीगढ़ में पारा शून्य (सुन्न) हो गया।
अरे! बनारस में पारा 3 तक पहुँच गया,
पूर्वांचंल कठुआया, हाड़ काँपने लगा।
बीकानेर, राजस्थान में पत्तों पर बर्फ़ जम गई,
माउंटआबू में पानी जमा।
शिमला में 20 साल बाद बर्फ़ जमी,
श्रीनगर की डल झील बर्फ़ के आग़ोश में
शिकारे वालों को रोज़ी-रोटी के लाले पड़े हैं।
सरकार ने अलाव अभी तक नहीं जलाये,
रैनबसेरों पर ताला लटका है,
ग़रीब कूड़ा-करकट जलाकर हाथ ताप रहे हैं,
जैसे-तैसे बसर कर रहे हैं।
बिजली रानी 12-14 घंटे नदारद,
ट्रेन, बस, हवाई सेवा,
सब लेट लतीफ़ हो गये,
किसी की कोई सूचना ख़बर नहीं,
यात्री परेशान, टाईम टेबिल खटाई में पड़ गया।
सैलानियों में बर्फ़ देखने का चाव हुआ,
पर रास्ते बंद हैं,
कहीं कोहरा, कहीं पाला,
कहीं भूस्खलन, तो कहीं –
बर्फ़ की परत दर परत,
रुबी (धोबिन की बेटी) को नानी की पड़ी है, “नानी ई जाड़ा न झेल पइयें”,
पिताजी की चिट्ठी आई है-
माँ के लिये ये जाड़ा भारी है,
दीदी का ठंड से हाड़ काँप रहा है।
हीटर अलाव, अगींठी सब नाकाम हैं,
सर्दी का सर्द कहर बरपा है,
शीतलहरी कितनों को लील गई।
सरकार ने नाकामियों परपर्दा डाला,
स्कूल मकर सक्रान्ति तक बंद कर दिये
(इस बार तो हद हो गई, स्कूल 26 जनवरी तक बंद रहे)
उफ़्फ़ ये भी कोइ बात हुई —
गर्मी-सर्दी, बरसात सभी में मौत नाचते चली आती है,
कभी तांडव, कभी आ जा नच ले,
कभी डांस इंडिया डांस,
झलक दिखला जा, डी.आई.डी की डबल दहशत,
समय के मंच पर मौसम की थाप पर,
काल भी क्या खूब थिरकता, रोता, गाता है।
उत्तर भारत जाड़े में ठिठुरता है,
गर्मी में झुलसता है,
वर्षा में डूबता तैरता है,
बंसत के नाम पर पतझड़ झेलता है,
उफ़्फ़ ये समशितोषण जलवायु,
तुझे शत शत नमन।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
सामाजिक आलेख
- कुछ अनुभव कुछ यादें—स्लीप ओवर
- दरिद्रता वरदान या अभिशाप
- पूरब और पश्चिम में शिक्षक का महत्त्व
- भारतीय नारी की सहभागिता का चित्रांकन!
- मीडिया के जन अदालत की ओर बढ़ते क़दम
- वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में भारतीय लोकतंत्र में धर्म
- सनातन धर्म शास्त्रों में स्त्री की पहचान का प्रश्न?
- समान नागरिक संहिता (ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में)
कविता
- आई बासंती बयार सखी
- आज के शहर और कल के गाँव
- आशा का सूरज
- इनके बाद
- उम्मीद का सूरज
- उलझनें ही उलझनें
- उसकी हँसी
- ऊँचा उठना
- कृष्ण जन्मोत्सव
- चित्र बनाना मेरा शौक़ है
- जाने समय कब बदलेगा
- प्रिय के प्रति
- बिम्ब
- बे मौसम बरसात
- भारत के लोगों को क्या चाहिये
- मैं और मेरी चाय
- मैसेज और हिन्दी का महल
- राम ही राम
- लहरें
- लुका छिपी पक्षियों के साथ
- वह
- वक़्त
- संतान / बच्चे
- समय का क्या कहिये
- स्वागत
- हादसे के बाद
- होने न होने का अंतर?
- होरी है……
- ज़िंदगी के पड़ाव ऐसे भी
ऐतिहासिक
- 1857 की क्रान्ति के अमर शहीद मंगल पाण्डेय
- 18वीं और 19वीं शताब्दी के दौरान भारत में उद्योग
- औपनिवेशिक भारत में पत्रकारिता और राजनीति
- पतित प्रभाकर बनाम भंगी कौन?
- भारत पर मुस्लिम आक्रमणों का एक दूसरा पक्ष
- शतरंज के खिलाड़ी के बहाने इतिहास के झरोखे से . . .
- सत्रहवीं सदी में भारत की सामाजिक दशा: यूरोपीय यात्रियों की दृष्टि में
- सोलहवीं सदी: इंग्लैंड में नारी
- स्वतंत्रता आन्दोलन में महिला प्रतिरोध की प्रतिमान: रानी लक्ष्मीबाई
सांस्कृतिक आलेख
सांस्कृतिक कथा
- इक्कसवीं सदी में कछुए और ख़रगोश की दौड़
- कलिकाल में सावित्री व सत्यवान
- क्या तुम मेरी माँ हो?
- जब मज़ाक़ बन गया अपराध
- तलवार नहीं ढाल चाहिए
- नये ज़माने में लोमड़ी और कौवा
- भेड़िया आया २१वीं सदी में
- मुल्ला नसीरुद्दीन और बेचारा पर्यटक
- राजा प्रताप भानु की रावण बनने की कथा
- रोटी क्या है?: एक क़िस्सा मुल्ला नसीरुद्दीन का
हास्य-व्यंग्य कविता
स्मृति लेख
ललित निबन्ध
कहानी
यात्रा-संस्मरण
शोध निबन्ध
रेखाचित्र
बाल साहित्य कहानी
लघुकथा
आप-बीती
यात्रा वृत्तांत
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
बच्चों के मुख से
साहित्यिक आलेख
बाल साहित्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं