इक्कसवीं सदी में कछुए और ख़रगोश की दौड़
कथा साहित्य | सांस्कृतिक कथा डॉ. उषा रानी बंसल1 Dec 2023 (अंक: 242, प्रथम, 2023 में प्रकाशित)
इस कहानी का शीर्षक है ‘इक्कीसवीं सदी में ख़रगोश और कछुए में दौड़’। आपने यह रोचक कहानी कई बार पढ़ी होगी, कई बार सुनी होगी। जिसमें कछुआ और ख़रगोश आपस में दौड़ लगाते हैं, प्रतिस्पर्धा करते हैं। और उस प्रतिस्पर्धा में अपनी नादानी की वजह से हर बार ख़रगोश हार जाता है, और कछुआ धीरे-धीरे चलते हुए भी मंज़िल तक पहुँच कर जीत जाता है।
21 वीं शताब्दी में एक बार फिर ऐसा हुआ कि कछुए और ख़रगोश में दोस्ती हो गई। एक नदी के किनारे कछुआ और ख़रगोश दोनों ही मिलते थे। अचानक उनको अपने दादा–दादी और पुराने ज़माने की बात याद आ गई। कछुए ने कहा कि चलो मित्र हम एक बार फिर दौड़ प्रतियोगिता करते हैं। ख़रगोश भी दौड़ने के लिये तैयार हो गया।
कछुए ने कहा कि इस बार दौड़ का स्थान वह तय करेगा। ख़रगोश इस बात के लिये तैयार हो गया। कछुए ने कहा कि इन आम के पेड़ों से लेकर वहाँ जो वह छोटी-सी नदी है उसके बाद किनारे पर जो आम का पेड़ है, वहाँ तक हम दौड़ेंगे और वहाँ से वापस आएँगे।
ख़रगोश थोड़ा चिंतित हुआ फिर बोला, “अच्छा ठीक है।”
स्पर्धा शुरू हुई। ख़रगोश को पुरानी कहानी याद आ गई और वह रास्ते में कहीं पर न रुक कर, तेज़ी से दौड़ा, फिर वहाँ से पेड़ छूकर तेज़ी से आया और नदी के किनारे रुक गया, क्योंकि उसे तैरना नहीं आता था, तो वो नदी पार नहीं कर सका और वहीं बैठ गया।
कछुआ धीरे-धीरे आया और देर से पहुँचने के बाद भी छपाक, छपाक नदी में कूद गया। कछुआ नदी पार करके दूसरी तरफ़ वाले आम के पेड़ को छूकर वापस नदी में तैरकर वापस आ गया। ख़रगोश फिर हार गया। पर ख़रगोश इस बार निराश नहीं हुआ। उसने कहा कि दोस्त अब तक हम लोग एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे थे, जीत-हार का खेल-खेल रहे थे, नयी सदी में प्रतिस्पर्धा के नियम जीत–हार, या एक दूसरे को नीचा दिखाने के नहीं होंगे।
कछुआ थोड़ा चिंतित-सा हो गया और बोला, “मैं कुछ समझा नहीं!”
ख़रगोश ने कहा, “तुम तो पानी में तैर सकते हो, मुझे तैरना नहीं आता। जब कि मैं ज़मीन पर तेज़ी से दौड़ता हूँ, अब जब रेस, दौड़ होगी, तब ज़मीन पर तुम मेरी पीठ पर बैठ कर चलना और जब नदी आयेगी तो मैं तुम्हारी पीठ पर बैठ कर नदी पार कर लूँगा।”
यह सुन कछुआ ख़ुशी से नाचने लगा, “वाह क्या बात कही है मित्र!”
आगे की योजना बताते हुए ख़रगोश ने कहा कि वह दूर-दूर तक उसे सैर करायेगा। अच्छे मीठे फल भी खिलाएगा, और जब रास्ते में कोई नदी-नाला आयेगा, तब तुम मुझे अपनी पीठ पर बैठा लेना और इस तरह हम नदी पार कर लेंगे। हम दोनों नदी के इस पार और उस पार की भी, इस तरफ़ की और दूसरी तरफ़ की दुनिया भी देख सकेंगे! कछुआ तैयार हो गया। और इस तरह दोनों आपसी सहयोग से देश विदेश की सैर करने लगे।
इस तरह इक्कसवीं सदी से प्रतिस्पर्धा का युग समाप्त हो गया और एक-दूसरे के सहयोग से आगे बढ़ने का युग शुरू गया।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
सामाजिक आलेख
- कुछ अनुभव कुछ यादें—स्लीप ओवर
- दरिद्रता वरदान या अभिशाप
- पूरब और पश्चिम में शिक्षक का महत्त्व
- भारतीय नारी की सहभागिता का चित्रांकन!
- मीडिया के जन अदालत की ओर बढ़ते क़दम
- वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में भारतीय लोकतंत्र में धर्म
- सनातन धर्म शास्त्रों में स्त्री की पहचान का प्रश्न?
- समान नागरिक संहिता (ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में)
कविता
- आई बासंती बयार सखी
- आज के शहर और कल के गाँव
- आशा का सूरज
- इनके बाद
- उम्मीद का सूरज
- उलझनें ही उलझनें
- उसकी हँसी
- ऊँचा उठना
- कृष्ण जन्मोत्सव
- चित्र बनाना मेरा शौक़ है
- जाने समय कब बदलेगा
- प्रिय के प्रति
- बिम्ब
- बे मौसम बरसात
- भारत के लोगों को क्या चाहिये
- मैं और मेरी चाय
- मैसेज और हिन्दी का महल
- राम ही राम
- लहरें
- लुका छिपी पक्षियों के साथ
- वह
- वक़्त
- संतान / बच्चे
- समय का क्या कहिये
- स्वागत
- हादसे के बाद
- होने न होने का अंतर?
- होरी है……
- ज़िंदगी के पड़ाव ऐसे भी
ऐतिहासिक
- 1857 की क्रान्ति के अमर शहीद मंगल पाण्डेय
- 18वीं और 19वीं शताब्दी के दौरान भारत में उद्योग
- औपनिवेशिक भारत में पत्रकारिता और राजनीति
- पतित प्रभाकर बनाम भंगी कौन?
- भारत पर मुस्लिम आक्रमणों का एक दूसरा पक्ष
- शतरंज के खिलाड़ी के बहाने इतिहास के झरोखे से . . .
- सत्रहवीं सदी में भारत की सामाजिक दशा: यूरोपीय यात्रियों की दृष्टि में
- सोलहवीं सदी: इंग्लैंड में नारी
- स्वतंत्रता आन्दोलन में महिला प्रतिरोध की प्रतिमान: रानी लक्ष्मीबाई
सांस्कृतिक आलेख
सांस्कृतिक कथा
- इक्कसवीं सदी में कछुए और ख़रगोश की दौड़
- कलिकाल में सावित्री व सत्यवान
- क्या तुम मेरी माँ हो?
- जब मज़ाक़ बन गया अपराध
- तलवार नहीं ढाल चाहिए
- नये ज़माने में लोमड़ी और कौवा
- भेड़िया आया २१वीं सदी में
- मुल्ला नसीरुद्दीन और बेचारा पर्यटक
- राजा प्रताप भानु की रावण बनने की कथा
- रोटी क्या है?: एक क़िस्सा मुल्ला नसीरुद्दीन का
हास्य-व्यंग्य कविता
स्मृति लेख
ललित निबन्ध
कहानी
यात्रा-संस्मरण
शोध निबन्ध
रेखाचित्र
बाल साहित्य कहानी
लघुकथा
आप-बीती
यात्रा वृत्तांत
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
बच्चों के मुख से
साहित्यिक आलेख
बाल साहित्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं