लीच
कथा साहित्य | लघुकथा भीकम सिंह1 Jul 2025 (अंक: 280, प्रथम, 2025 में प्रकाशित)
डोडीताल ट्रैक पर बेबर की पगडंडी के किनारे एक जोंक (लीच) को ख़ून का सिगनल लेते देख मैं ठिठक गया। मैंने उसे एक पत्थर के टुकड़े पर उठा लिया और पूछा, “अच्छा, ख़ून चूसती हो?”
“नहीं, मैं तो इंसान जैसी हूँ, ऐन आप जैसी,” जैसे उसने कहा।
मैं हँसने लगा।
“हँसों मत, तुम सोचते हो, हम ही ख़ून चूसते हैं। नहीं, तुम ग़लत सोचते हो,” मुझे फिर लगा जैसे उसने झल्लाहट में कहा।
फिर ठहरी हुई आवाज़ में वो बोली, “तुम चाहो तो ख़ून चूसा के इतिहास को मानव सभ्यता के क्रमिक विकास से समझ सकते हो।”
मुझे लगा मैं सपनों की पगडंडी पर हूँ . . .? एक मामूली लीच बोल सकती है . . .?
मैंने बेतकल्लुफ़ी से उसकी ओर देखकर कहा, “वो कैसे?”
पत्थर पर खट-खट की आवाज़ देकर वो बोली, “वैदिक काल में संस्कृत के श्लोक पढ़-पढ़कर तुमने भोली-भाली जनता का ख़ून चूसा, फिर मुग़लों से मिलकर . . . फिर अँगरेजों से मिलकर . . . और अब सरकार में चुनकर जनता का ख़ून नहीं चूस रहे?”
मैंने साँस रोककर उसे पत्थर से उतारा, हलकी-सी सरसराहट के साथ वह मिट्टी पर गिर पड़ी।
मैं दम साधे आँखें फाड़े देख रहा हूँ . . . बाप रे . . . ऐसा भी सपना होता है?
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
लघुकथा
पुस्तक समीक्षा
चोका
कविता - हाइकु
कविता-ताँका
- प्रेम
- भीकम सिंह – ताँका – 001
- भीकम सिंह – ताँका – नदी 001
- भीकम सिंह – ताँका – नदी 002
- भीकम सिंह – ताँका – नव वर्ष
- भीकम सिंह – ताँका – प्रेम 001
- भीकम सिंह – ताँका – प्रेम 002
- भीकम सिंह – ताँका – प्रेम 003
- भीकम सिंह – ताँका – प्रेम 004
- भीकम सिंह – ताँका – प्रेम 005
- भीकम सिंह – ताँका – प्रेम 006
- भीकम सिंह – ताँका – प्रेम 007
- भीकम सिंह – ताँका – प्रेम 008
- भीकम सिंह – ताँका – प्रेम 009
- भीकम सिंह – ताँका – प्रेम 010
- भीकम सिंह – ताँका – प्रेम 011
यात्रा-संस्मरण
शोध निबन्ध
कविता
कहानी
अनूदित लघुकथा
कविता - क्षणिका
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं