छींके पर चढ़ा पकड़ा गया चोर: नाम है पनीर
कथा साहित्य | कहानी वीरेन्द्र बहादुर सिंह15 Jan 2026 (अंक: 292, द्वितीय, 2026 में प्रकाशित)
जब से नेताओं ने सफ़ेद टोपी पहननी शुरू की है, तब से सफ़ेद यानी पवित्र—इस पर से भरोसा उठ गया है।
मंत्री ने सेक्रेटरी को बुला कर पूछा, “बताओ, हमारे राज में कोई दुखी है क्या?”
सेक्रेटरी गिड़गिड़ाते हुए बोला, “मंत्रीजी, अगर किसी ने ख़ुद को दुखी घोषित किया तो उसे फाँसी पर लटका देंगे। आपके राज में किसी को भी ख़ुद को दुखी कहने का हक़ नहीं है।”
मंत्री ख़ुश होकर बोले, “अच्छा? तो फिर बताओ, जनता किस बात से सबसे ज़्यादा ख़ुश है?”
सेक्रेटरी बोला, “मंत्रीजी, जनता इसलिए ख़ुश है क्योंकि पनीर उन्हें बेहद आसानी से मिल रहा है। पब्लिक जब देखो, तब पनीर के तरह-तरह के आइटम खा रही है और मौज कर रही है।”
जनता की मौजमस्ती की बात मंत्रीजी को रास नहीं आई। उन्होंने कहा, “पब्लिक इतना सारा पनीर खा कैसे रही है? हमने तो पक्का इंतज़ाम कर रखा है कि जनता की आमदनी कम ही रहे, ताकि वह हमेशा हाँफती-घिसटती रहे। फिर भी सबको पनीर कैसे नसीब हो रहा है? हमें पनीर पर टैक्स बढ़ाना होगा।”
सेक्रेटरी बोला, “मंत्रीजी, आप चाहे जितना टैक्स लगा दें, जनता सस्ते पनीर का जुगाड़ कर ही लेगी। क्योंकि सच तो यह है कि जो पनीर जनता खा रही है, वह असली पनीर है ही नहीं। वह तो केमिकल, एसिड, स्टार्च वग़ैरह अजीब-अजीब चीज़ों से बना एक सफ़ेद पदार्थ मात्र है। हमारे राज में इतना दूध पैदा ही नहीं होता, जितना पनीर खाया जाता है।”
मंत्रीजी चौंके, “ओहो? क्या जनता इस सफ़ेद पनीर के काले कारोबार से अनजान है?”
सेक्रेटरी ने हिम्मत करके कहा, “मंत्रीजी, जब से देश में नेता सफ़ेद टोपी पहनकर घूमने लगे हैं, तब से जनता का यह भरोसा ही उठ गया है कि सफ़ेद चीज़ें साफ़ और पवित्र होती हैं। पनीर तो खुलेआम पकड़ा गया चोर है।”
मंत्रीजी दाँत पीसते हुए बोले, “क्या बात है, पब्लिक गंदा पानी पीकर मर जाए, कोई बात नहीं। लेकिन मिलावटी पनीर खाकर मर जाए तो वह इस ग़रीब देश की जनता के लिए ‘वैभवशाली मौत’ कहलाएगी। ऐसी वैभवशाली मौत हमारे देश को मंज़ूर नहीं।”
सेक्रेटरी शान्ति से बोला, “मंत्रीजी, ये सारी बातें छोड़िए। पब्लिक को साफ़-सुथरी चीज़ों की आदत नहीं डालनी चाहिए। अगर जनता को साफ़ चीज़ों की आदत पड़ गई तो कल उठकर दूध, तेल जैसी हज़ार चीज़ें शुद्ध माँगने लगेगी। फिर ये भी कहेगी कि प्रदूषण घटाकर साफ़ हवा दो। और फिर इससे आगे बढ़कर कहेगी कि हमें एकदम साफ़-सुथरी, बेदाग़ सरकार भी दो . . . बताइए, यह सब क्या पच पाएगा?”
मंत्रीजी चुप हो गए, जैसे गले में नक़ली पनीर का लोथड़ा अटक गया हो।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
चिन्तन
कहानी
सामाजिक आलेख
कविता
- अकेला वृद्ध और सूखा पेड़
- कृष्ण की व्यथा
- जीवन
- तुम्हारा और मेरा प्यार
- नारी हूँ
- बिना पते का इतिहास
- बुढ़ापा
- बेटी हूँ
- भेड़
- मनुष्य
- माँ
- मेरा सब्ज़ीवाला
- मैं उन सड़कों पर नहीं चल सकता
- मैं तुम्हारी मीरा हूँ
- रंगमंच
- रणचंडी की पुकार
- रह गया
- रूखे तन की वेदना
- शीशों का नगर
- सूखा पेड़
- स्त्री क्या है?
- स्त्री मनुष्य के अलावा सब कुछ है
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- इंसानों को सीमाएँ रोकती हैं, भूतों को नहीं
- इस साल के अंत का सूत्र: वन नेशन, वन पार्टी
- किसानों को राहत के बजट में 50 प्रतिशत रील के लिए
- गए ज़ख़्म जाग, मेरे सीने में आग, लगी साँस-साँस तपने . . .
- नई स्कीम घोषित: विवाह उपस्थिति सहायता अनुदान योजना
- बारहवीं के बाद का बवाल
- मैच देखने का महासुख
- राजा सिंह के सहयोगी नेता नेवला कुमार के चुनाव जीतने का रहस्य
- शिक्षा में नई डिग्री—बीएलओ बीएड
- साल 3032 में शायद
- ग़रीबी, बेरोज़गारी, महँगाई, भुखमरी, भ्रष्टाचार: जंगल की अमूर्त विरासतें
किशोर साहित्य कहानी
ऐतिहासिक
ललित कला
बाल साहित्य कहानी
सांस्कृतिक आलेख
- अहं के आगे आस्था, श्रद्धा और निष्ठा की विजय यानी होलिका-दहन
- आसुरी शक्ति पर दैवी शक्ति की विजय-नवरात्र और दशहरा
- त्योहार के मूल को भुला कर अब लोग फ़न, फ़ूड और फ़ैशन की मस्ती में चूर
- मंगलसूत्र: महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा देने वाला वैवाहिक बंधन
- महाशिवरात्रि और शिवजी का प्रसाद भाँग
- हमें सुंदर घर बनाना तो आता है, पर उस घर में सुंदर जीवन जीना नहीं आता
लघुकथा
काम की बात
साहित्यिक आलेख
सिनेमा और साहित्य
स्वास्थ्य
सिनेमा चर्चा
- अनुराधा: कैसे दिन बीतें, कैसे बीती रतियाँ, पिया जाने न हाय . . .
- आज ख़ुश तो बहुत होगे तुम
- आशा की निराशा: शीशा हो या दिल हो आख़िर टूट जाता है
- कन्हैयालाल: कर भला तो हो भला
- काॅलेज रोमांस: सभी युवा इतनी गालियाँ क्यों देते हैं
- केतन मेहता और धीरूबेन की ‘भवनी भवाई’
- कोरा काग़ज़: तीन व्यक्तियों की भीड़ की पीड़ा
- गुड्डी: सिनेमा के ग्लेमर वर्ल्ड का असली-नक़ली
- दृष्टिभ्रम के मास्टर पीटर परेरा की मास्टरपीस ‘मिस्टर इंडिया'
- पेले और पालेकर: ‘गोल’ माल
- मिलन की रैना और ‘अभिमान’ का अंत
- मुग़ल-ए-आज़म की दूसरी अनारकली
पुस्तक चर्चा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं