पार्टी के सिर पर पानी की मार चल रही है, शर्म नाम की चीज़ नहा डालो
हास्य-व्यंग्य | हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी वीरेन्द्र बहादुर सिंह1 Feb 2026 (अंक: 293, प्रथम, 2026 में प्रकाशित)
किसी भी घटना में जिसका पेट का पानी न हिले, वही सच्चा नेता
पार्टी में नेताओं को आदेश मिला कि बिना नहाए सब लोग मीटिंग में इकट्ठा हो जाओ। नेताओं को हैरानी हुई। पार्टी को जो भी राजनीतिक गंदे-गंदे फ़ैसले लेने होते हैं, वे तो ऊपर के स्तर पर ही होते हैं और बाक़ी लोगों को तो बस सूचना देनी होती है। फिर इस मीटिंग में बिना नहाए आने का आदेश क्यों?
हालाँकि कुछ नेताओं ने मन को समझा लिया कि वैसे भी ग्राम पंचायत का चुनाव जीतें या शहर के बग़ीचे में गटर पर ढक्कन लगे, हर बार फोटो तो हर जगह ऊपर के नेताओं के ही छपते हैं। हम चाहे जितना नहा-धोकर सज-धज लें, हमारे फोटो कभी विज्ञापन, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग में छपने वाले हैं ही नहीं। फिर न नहाएँ तो क्या फ़र्क़ पड़ता है?
आख़िरकार मीटिंग शुरू हुई। एक शीर्ष नेता ने भाषण शुरू किया, “देवताओं को भी दुर्लभ लगें ऐसे मेरे साथियो, इस समय पार्टी के सिर पर पानी की मार चल रही है।”
“हैं?” एक नेता पूछ बैठा, “फिर किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष ने हमारे नेता का पानी नाप लेने की गुस्ताख़ी कर दी क्या?”
जवाब देने के बजाय उस नेता ने आगे कहा, “देखिए, कहीं नल से साफ़ पानी नहीं आया तो बच्चे मर गए, कहीं नई-नवेली बनाई गई टंकी ट्रायल के लिए पानी भरते ही बैठ गई। एक गाँव में नदी किनारे घाट की तोड़फोड़ हुई तो हंगामा मच गया . . . नल, टंकी, नदी से जुड़ी हर घटना में आख़िरकार मछलियाँ तो पार्टी पर ही धुलती हैं।”
“हम हर बार ठंडा पानी डालना नहीं जानते, ऐसा तो नहीं,” एक अनुभवी नेता ने खंखारते हुए कहा।
“सही है, लेकिन इस बार पार्टी आगे बढ़ना चाहती है। आप सबको बिना नहाए बुलाने का कारण यह है कि पार्टी ने इस बार तय किया है कि हम सब सामूहिक रूप से शर्म नाम की चीज़ को ही नहा डालेंगे। एक बार ऐसा सामूहिक स्नान हो गया, तो फिर कैसी भी घटना हो, हमारे पेट का पानी भी नहीं हिलेगा।”
“ज़ोरदार . . . गेम चेंजर . . . मास्टरस्ट्रोक . . . ”
ऐसे नारों के बीच बाक़ी नेताओं ने मेज़ थपथपाई।
तभी एक नेता ने चिंता जताई, “शर्म से डूब मरने के लिए तो ढक्कन में थोड़ा-सा पानी ही काफ़ी होता है, लेकिन अगर शर्म नाम की चीज़ को ही नहाना हो तो कितनी बूँदें चाहिए?”
यह सवाल सुनते ही बड़े नेता ने ग़ुस्से में मेज़ पटक दी। मेज़ पर रखी पानी की बोतल उछलकर नीचे गिर पड़ी और उसमें से पानी बहकर नेताजी के कपड़ों पर गिर गया। जैसे गर्म पानी से जल गए हों, वैसे नेताजी “पानी . . . पानी . . .” चिल्लाते हुए बाहर भागे। उनके पीछे दूसरे कोर-कसर नेता भी सच्चे अनुयायियों की तरह “पानी . . . पानी . . . ” चिल्लाते हुए बाहर निकल गए।
अपनी बात: (नेताओं को पानी से कुछ ज़्यादा पटता नहीं, इसीलिए तो वे ज़्यादातर मगरमच्छ के आँसू बहाते हैं)
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
10 मिनट में डिलीवरी भारतीय संस्कृति के ख़िलाफ़
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | वीरेन्द्र बहादुर सिंहनवरालाल ने ख़ुशी जताते हुए कहा, “दस…
60 साल का नौजवान
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | समीक्षा तैलंगरामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…
(ब)जट : यमला पगला दीवाना
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | अमित शर्माप्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- 10 मिनट में डिलीवरी भारतीय संस्कृति के ख़िलाफ़
- इंसानों को सीमाएँ रोकती हैं, भूतों को नहीं
- इस साल के अंत का सूत्र: वन नेशन, वन पार्टी
- कंडक्टर ने सीटी बजाई और फिर कलाकार बनकर डंका बजाया
- किसानों को राहत के बजट में 50 प्रतिशत रील के लिए
- गए ज़ख़्म जाग, मेरे सीने में आग, लगी साँस-साँस तपने . . .
- नई स्कीम घोषित: विवाह उपस्थिति सहायता अनुदान योजना
- पार्टी के सिर पर पानी की मार चल रही है, शर्म नाम की चीज़ नहा डालो
- पालिटिक्स में हँसी के लिए और प्रदूषण में खाँसी के लिए तैयार रहना पड़ता है
- पेंशन लेने का, टेंशन देने का
- प्रयोग बकनली का और बकबक नली का
- बारहवीं के बाद का बवाल
- मैच देखने का महासुख
- राजा सिंह के सहयोगी नेता नेवला कुमार के चुनाव जीतने का रहस्य
- शिक्षा में नई डिग्री—बीएलओ बीएड
- साल 3032 में शायद
- ग़रीबी, बेरोज़गारी, महँगाई, भुखमरी, भ्रष्टाचार: जंगल की अमूर्त विरासतें
किशोर साहित्य कहानी
कविता
- अकेला वृद्ध और सूखा पेड़
- कृष्ण की व्यथा
- जीवन
- तुम्हारा और मेरा प्यार
- नारी हूँ
- बिना पते का इतिहास
- बुढ़ापा
- बेटी हूँ
- भेड़
- मनुष्य
- माँ
- मेरा सब्ज़ीवाला
- मैं उन सड़कों पर नहीं चल सकता
- मैं तुम्हारी मीरा हूँ
- रंगमंच
- रणचंडी की पुकार
- रह गया
- रूखे तन की वेदना
- शब्द
- शीशों का नगर
- सूखा पेड़
- स्त्री क्या है?
- स्त्री मनुष्य के अलावा सब कुछ है
सामाजिक आलेख
- आज स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती: धर्म और भक्ति, युवा पीढ़ी, श्रद्धा, महिला जगत तथा भारत के भविष्य के बारे में उन्होंने क्या कहा . . .
- आर्टीफ़िशियल इंटेलिजेंस और बिना इंटेलिजेंस का जीवन
- क्या अब प्यार और सम्बन्ध भी डिजिटल हो जाएँगे
- ग्लोबल वर्कफ़ोर्स में जेन-ज़ी: एक कंपनी में औसतन 13 महीने की नौकरी
- तापमान भले शून्य हो पर सहनशक्ति शून्य नहीं होनी चाहिए
- नए वर्ष का संकल्प: दुख की शिकायत लेकर मत चलिए
- ब्राउन कुड़ी वेल्डर गर्ल हरपाल कौर
- हैं दीवारें गुम और छत भी नहीं है
चिन्तन
कहानी
ऐतिहासिक
ललित कला
बाल साहित्य कहानी
सांस्कृतिक आलेख
- अहं के आगे आस्था, श्रद्धा और निष्ठा की विजय यानी होलिका-दहन
- आसुरी शक्ति पर दैवी शक्ति की विजय-नवरात्र और दशहरा
- त्योहार के मूल को भुला कर अब लोग फ़न, फ़ूड और फ़ैशन की मस्ती में चूर
- मंगलसूत्र: महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा देने वाला वैवाहिक बंधन
- महाशिवरात्रि और शिवजी का प्रसाद भाँग
- हमें सुंदर घर बनाना तो आता है, पर उस घर में सुंदर जीवन जीना नहीं आता
लघुकथा
काम की बात
साहित्यिक आलेख
सिनेमा और साहित्य
स्वास्थ्य
सिनेमा चर्चा
- अनुराधा: कैसे दिन बीतें, कैसे बीती रतियाँ, पिया जाने न हाय . . .
- आज ख़ुश तो बहुत होगे तुम
- आशा की निराशा: शीशा हो या दिल हो आख़िर टूट जाता है
- कन्हैयालाल: कर भला तो हो भला
- काॅलेज रोमांस: सभी युवा इतनी गालियाँ क्यों देते हैं
- केतन मेहता और धीरूबेन की ‘भवनी भवाई’
- कोरा काग़ज़: तीन व्यक्तियों की भीड़ की पीड़ा
- गुड्डी: सिनेमा के ग्लेमर वर्ल्ड का असली-नक़ली
- दृष्टिभ्रम के मास्टर पीटर परेरा की मास्टरपीस ‘मिस्टर इंडिया'
- पेले और पालेकर: ‘गोल’ माल
- मिलन की रैना और ‘अभिमान’ का अंत
- मुग़ल-ए-आज़म की दूसरी अनारकली
पुस्तक चर्चा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं