अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी रेखाचित्र बच्चों के मुख से बड़ों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

पेंशन लेने का, टेंशन देने का

 

पिरथी काका के बैठक वाले घर के बाहर नया बोर्ड टँगा देख कर मुझे हैरानी हुई। बोर्ड पर लिखा था—स्वामी पेंशनानंद। मैं घर के भीतर गया तो देखा, काका सफ़ेद कुरता-पायजामा पहने सोफ़े पर बैठे गुनगुना रहे थे, ‘ओ . . . ओ . . . ओ . . . ओ . . . पेंशन के दिन, भुला न देना, आज हँसे कल रुला न देना . . .’ 

मैंने पूछा, “काका, यह क्या नया स्टंट है? पिरथी काका से पेंशनानंद कब बन गए?” 

काका बोले, “देवआनंद, विजय आनंद और चेतन आनंद से प्रेरित हो कर मुझे नया नाम सूझा—पेंशनानंद। पिछले साल सरकारी नौकरी से रिटायर हुआ, तब से पेंशन ले कर आनंद में जी रहा हूँ। अपने जैसे पेंशनरों को इकट्ठा कर के एक ग्रुप बनाया है। उन्हें सिखाता हूँ कि पेंशन खा कर कैसे ठसाठस मज़े से जिया जाए।” 

मैंने पूछा, “आपके पेंशनप्रेमी ग्रुप का स्लोगन क्या है?” 

पिरथी काका बोले, “हमने एक ही सूत्र अपनाया है—पेंशन लेने का और टेंशन देने का . . .” 

“पेंशन लेने का तो समझ आया, पर टेंशन देने का क्या मतलब?” 

काका बोले, “जैसे ही पेंशन के पैसे आते हैं, घरवाले बहुत प्यारे लगने लगते हैं। कई ऐसे होते हैं, जो बुज़ुर्गों की क़द्र नहीं करते, पर बुज़ुर्ग की पेंशन आती हो तो क़द्र भी करते हैं और गरम-गरम रोटी भी खिलाते हैं। और अगर कभी घरवाले आड़े आएँ, झगड़ा करें तो उन्हें चेतावनी देते रहो कि सीधे नहीं रहे तो ऐसा क़दम उठाऊँगा कि पेंशन आनी बंद हो जाएगी, फिर बैठ कर मुफ़्त में मँजीरे बजाना। इस धमकी से घरवाले फिर सीधे पटरी पर आ जाते हैं। इसे कहते हैं, पेंशन लेने का और टेंशन देने का। समझे?” 

मैंने पूछा, “काका, आप काकी को भी टेंशन देते हैं?” 

सवाल सुन कर थोड़ा झेंपते हुए काका बोले, “तेरी काकी तो टेंशन को तल कर खा जाने वाली है, तू उसे नहीं जानता? वह टेंशन टालने के लिए ध्यान का प्रयोग करती है, ध्यान का . . . ” 

मैंने कहा, “क्या बात कर रहे हैं काका? काकी ध्यान में बैठती हैं?” 

काका बोले, “अरे नहीं भाई, काकी कहाँ ध्यान में बैठने वाली? वह तो मुझे बैठा कर ध्यान रखती है। मैं मोबाइल पर किससे बात करता हूँ, आसपास के घरों की कौन-सी खिड़की पर नज़र फिसलाता हूँ, सब पर ध्यान। मुझे ज़रा सर्दी-खांसी हो जाए तो दौड़ कर दवा लाती है। मुझे कुछ हो गया तो पेंशन बंद हो जाएगी, इस डर से मेरी सेहत का पूरा ध्यान रखती है। यानी टेंशन टालने के लिए काकी ध्यान का प्रयोग करती है, मगर मेरे ऊपर, समझे?” 

मैंने बात का रुख़ बदलते हुए कहा, “आज की इस भागदौड़ और हंगामेदार जीवन में लोग तरह-तरह के टेंशन में घिरे रहते हैं, ‘कुँवारे’ को शादी कब होगी इसका टेंशन, शादी के लड्डू खा कर पछताए को इससे छुटकारा कैसे मिले इसका टेंशन, सीधे रास्ते पर चलने वाले को कहीं टेढ़े रास्ते पर न चढ़ जाए इसका टेंशन और टेढ़े रास्ते पर चलने वाले को भूल से सीधे रास्ते पर न आ जाए इसका टेंशन। किसी को कुर्सी का टेंशन है तो किसी को पेट की बीमारी का . . . यानी सब टेंशन में ही रहते हैं।” 

मेरी बात पर सिर हिलाते हुए काका बोले, “देखो भाई, काम-धंधा करने वालों को हाईपर-टेंशन रहता है और हमारे जैसे फ़ुरसती रिटायरनंदों में उम्र बढ़ने पर कोई बीमार पड़ जाए तो डायपर-टेंशन यानी टेंशन से कोई बच नहीं सकता, है न?” 

मैंने कहा, “टेंशन से मुक्त होने के लिए सच में अ-टेंशन का प्रयोग करना चाहिए।” 

काका ने पूछा, “अ-टेंशन यानी?” 

मैंने कहा, “जैसे अ-नीति यानी नीति नहीं, अविवाहित यानी विवाह नहीं, वैसे ही अ-टेंशन यानी टेंशन नहीं लेना। और अंग्रेज़ी में ‘अटेंशन’ का मतलब ध्यान देना भी होता है। तो अ-टेंशन के प्रयोग में ध्यान का प्रयोग भी आ गया।” 

पिरथी काका बोले, “भाई, तूने गुजराती ‘अ-टेंशन’ और ध्यान का ज़बरदस्त मेल बिठा दिया। अब हम भी सारे पेंशनर क्लब वाले तय करेंगे कि जितना हो सके, दूसरों को टेंशन न दें और अ-टेंशन में रहें। फिर राग केदार में मस्ती से गाएँगे:

“पेंशन दो घनश्याम नाथ, 
मोरी अखियाँ प्यासी रे . . . ” 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

कविता

सामाजिक आलेख

चिन्तन

कहानी

किशोर साहित्य कहानी

ऐतिहासिक

ललित कला

बाल साहित्य कहानी

सांस्कृतिक आलेख

लघुकथा

काम की बात

साहित्यिक आलेख

सिनेमा और साहित्य

स्वास्थ्य

सिनेमा चर्चा

पुस्तक चर्चा

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं