अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

नए वर्ष में

 

इस नए वर्ष में
मिट जाएँ चिंता की सारी लकीरें
उतर जाएँ हृदय के सारे बोझ
नए वर्ष का सूरज
तुम्हारे आँगन में उतारे
आशाओं की रश्मियाँ। 
 
न पा सके बीते वर्ष में तुम
जो आकांक्षाएँ रह गईं अधूरी
नए वर्ष का सूरज दे
तुम्हें वह पुरुषार्थ, वे सत्कर्म
कि पा सको तुम सब कुछ। 
 
नए वर्ष में लगाना एक पौधा
नए रिश्तों का
जिसको
विश्वास की मिट्टी में रोपना
अपनापन का खाद देकर
नेह के नीर का करना सिंचन। 
 
नए वर्ष में देना विचारों को
नए आयाम
जीवन की आधार भूमि पर
कर्त्तव्यों का सृजन हो
सत्य के आकाश पर
अंतस की शुद्ध अभिव्यक्ति हो। 
 
नए वर्ष में जीवन
की परिलब्धियों
के लेखे से निकाल देना
अपने ऊँचे होने का अहंकार
और शामिल कर लेना
उन सबकी कृतज्ञता
जिनके संबल से तुम ऊपर पहुँचे हो। 
 
मत भरना नए साल में
मन में पुराना कबाड़
उतार देना खूँटी से
फटे कपड़े
फेंक देना अँगूठे पर से
फटे मौजे
अपने क़दमों को पहना देना
नई उमंगों की चप्पलें
जो ले जा सकें
आशाओं की पगडंडियों पर निर्बाध। 
 
नए वर्ष पर निकाल लेना
बचपन की धूल भरी संदूक से
उन श्वेत श्याम तस्वीरों को
जिनमें गाँव के आँगन में
चूल्हे पर रोटी बनाती माँ और
सजीले मूँछों वाले बाबूजी
रौबदार दादाजी
गायों को चारा डालती दादी
स्नेहिल कक्का काकी
मित्रों के साथ धूल में खेलता बचपन। 
नए वर्ष में टाँग लेना इन तस्वीरों को
अपने निस्तब्ध कमरे में। 
 
नए वर्ष की स्निग्ध रश्मियों में
भूल जाओ पिछले वर्ष के
सभी गिले शिकवे
जो गल रहें हैं
तुम्हारे व्यथित हृदय में। 
कर सको क्षमा उन सारी
अभिव्यक्तियों को
जो तुम्हारे विरुद्ध थीं। 
 
नए वर्ष में काट कर
बाहर आ जाना मोबाइल के
अंतर्जाल को
जिसमें गूँगी अभिव्यक्ति में
सर्द हो गई है रिश्तों की गर्माहट
जुड़ जाना किताबों की दुनिया से
जहाँ पर ज्ञान का कोश
मुखर होता है मेधामय अभिव्यक्ति से। 
 
इस नए वर्ष में उन आत्माओं को
देना श्रद्धांजलि
जो पा न सके विदेश में बसे
अपने पुत्र से
कपाल क्रिया। 
 
नए वर्ष में पढ़ा देना
टाट पट्टी पर बैठे उस विद्यार्थी को
जिसके सपनों में
अपने मज़दूर बाप से थोड़ा
अच्छा बनने के सपने हैं
 
छोड़ देना
वो सभी आदतें जो
तुम्हें इंसान बनने से रोकती हों
छोड़ देना वो पथ
जिस पर दूसरों के सपने
कुचल कर महान बनने की लिप्सा हो। 
 
नए वर्ष में विगत वर्ष के प्रति
कृतज्ञ होना मत भूलना
क्योंकि इसने तुमको दिए हैं
वो अनुभव
जिनकी पीठ पर चढ़ कर
तुम देख पाए हो स्वयं को
दुनिया के आईने में। 
 
नए वर्ष में तुम चढ़ना
सफलता के घोड़ों पर
निर्बाध
सिद्धि प्रसिद्धि समृद्धि
के अविरल पथ पर
अपने को तलाश कर
गगन को छूना है
नए वर्ष में। 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'जो काल्पनिक कहानी नहीं है' की कथा
|

किंतु यह किसी काल्पनिक कहानी की कथा नहीं…

14 नवंबर बाल दिवस 
|

14 नवंबर आज के दिन। बाल दिवस की स्नेहिल…

16 का अंक
|

16 संस्कार बन्द हो कर रह गये वेद-पुराणों…

16 शृंगार
|

हम मित्रों ने मुफ़्त का ब्यूटी-पार्लर खोलने…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता

सामाजिक आलेख

गीत-नवगीत

काव्य नाटक

दोहे

लघुकथा

कविता - हाइकु

नाटक

कविता-मुक्तक

यात्रा वृत्तांत

हाइबुन

पुस्तक समीक्षा

चिन्तन

कविता - क्षणिका

हास्य-व्यंग्य कविता

गीतिका

बाल साहित्य कविता

अनूदित कविता

साहित्यिक आलेख

किशोर साहित्य कविता

कहानी

एकांकी

स्मृति लेख

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

ग़ज़ल

बाल साहित्य लघुकथा

व्यक्ति चित्र

सिनेमा और साहित्य

किशोर साहित्य नाटक

ललित निबन्ध

विडियो

ऑडियो

उपलब्ध नहीं