अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से बड़ों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

गुरु दक्षिणा का नया संस्करण—व्हाट्सएप वाला प्रणाम!

 

(वर्तमान विद्यार्थी शिक्षक सम्बन्धों पर एक तीखा व्यंग्य लेख)

 

गुरु-शिष्य परंपरा कभी वह दीप थी, जिससे ज्ञान की ज्योति प्रज्वलित होती थी। अब वह दीपक मोबाइल की बैटरी इंडिकेटर में बदल गया है—चार्ज होते ही प्रज्वलित, ख़त्म होते ही अंधकार! विद्यार्थी अब गुरु को श्रद्धा नहीं, Wi-Fi पासवर्ड के रूप में पहचानते हैं—जब ज़रूरत हो, जोड़ लो, वरना अनदेखा। 

आज मैं एक ऐसे विषय पर कुछ कटु सत्य कहने आया हूँ, जिसे सुनकर शायद कुछ चेहरे सिकुड़ें, कुछ दृष्टियाँ झुकें और कुछ ठहाके भी लगें—पर जो सत्य है, वह कभी-कभी व्यंग्य में ही सबसे साफ़ दिखता है। 

हमारे देश में गुरु को ब्रह्मा, विष्णु, महेश कहा गया—लेकिन आजकल विद्यार्थियों की नज़र में गुरु महज़ एक PDF vending machine बनकर रह गए हैं। श्रद्धा अब “गूगल ड्राइव” में अपलोड होती है और ‘प्रणाम’ सिर्फ़ व्हाट्सएप स्टेटस की एक इमोजी में सिमट गया है। 

कभी विद्यार्थी शिक्षक की आँखों में देख कर प्रेरणा लेते थे, आज वो उन्हीं आँखों में मोबाइल कैमरा ढूँढ़ते हैं— “रील बना लूँ सर, एक बार और बोल दीजिए . . ."

शिक्षक अब प्रेरणा देने वाले आचार्य नहीं रहे, बल्कि “student-friendly influencer” बनना सीख रहे हैं—जो “engagement metrics” से डरता है, न कि विद्यार्थियों की आँखों से। 

मित्रो, सोचिए, क्या आज की पीढ़ी उस काल की कल्पना कर सकती है, जब विद्यार्थी अपने गुरु के पैर धोकर जल पीते थे? 

अब तो पैर धोना छोड़िए, छात्र शिक्षक को “bro” कहकर पुकारते हैं और उन्हें “लाइक” के लिए रिक्वेस्ट भेजते हैं। 

कभी शिक्षक विद्यार्थियों को “पढ़ाते” थे, अब “मनाते” हैं। 

“गुरु-शिष्य सम्बन्ध अब बोर्ड पर नहीं, की-बोर्ड पर बनते हैं। 
और सम्मान–वह अब स्क्रीनशॉट में मिलता है, स्मृति में नहीं।”

शिक्षा केवल जानकारी नहीं देती—वह संस्कार देती है। और वह संस्कार तभी आएगा जब शिक्षक को केवल “क्लास टाइम” तक नहीं, मन के मंदिर में स्थान मिलेगा। 

विद्यालयों में अब “गुरुजी नमस्ते!” के स्थान पर “क्या सर! नोट्स कब डालोगे ग्रुप में?” गूँजता है। अनुशासन अब क्लासरूम के बाहर जूते की तरह रखा जाता है—जरूरत पड़े तो पहनो, वरना टाँग दो दीवार पर। 

अनुशासन? वो अब स्कूल यूनिफ़ॉर्म की तरह है—घर पहुँचते ही उतार फेंका जाता है। 

प्रार्थना सभा में ‘वन्दे मातरम्’ बोलने वाला बच्चा अब रील में ‘दिल तो बच्चा है जी’ पर डांस करता है। 

शिक्षक डाँट दें तो अगले दिन अभिभावक शिकायत लेकर पहुँचते हैं—“सर, मेरे बेटे की सेल्फ़-रिस्पेक्ट को हर्ट हुआ है।” 

विद्यार्थी पाठशाला को “फ़न ज़ोन” समझते हैं और शिक्षक? वह अब परीक्षक नहीं, कंटेंट क्रिएटर हैं–कमेंट्स में रिव्यू और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो की उम्मीद रखने वाले बेचारे प्रोफ़ेशनल्स। 

कभी विद्यार्थी शिक्षक के साए में बैठते थे, अब शिक्षक CCTV कैमरे की नज़र में बैठे हैं—कहीं ग़लती से डाँट न पड़ जाए तो अभिभावक सभा में केस न बन जाए! कभी विद्यार्थी गुरु के चरणों में बैठते थे, अब “बेंच शेयर” करना भी उनका अपमान है। 

और शिक्षक? वे अब “वाइब्रेंट, एंगेजिंग और लर्नर सेंट्रिक” बनना चाहते हैं, पर दिल से टूटे हुए और चॉक से डरते हुए—क्योंकि हर शब्द अब मोबाइल में रिकॉर्ड होता है और हर डाँट का जवाब क़ानून में लिखा होता है। 

गुरुकुल अब ऐप्स में बंद हैं, 
कक्षा अब क्लाउड में उड़ती है। 
जहाँ विद्यार्थी की उँगली में है ताक़त, 
और शिक्षक की गरिमा–रीलों में सिसकती है। 

शिक्षा का अर्थ बदल गया है—अब यह ज्ञान नहीं, ग्रेड की दौड़ है। और शिक्षक? वे अब ‘ड्राइवर’ हैं जो गूगल मैप के निर्देशों पर विद्यार्थियों को ‘करियर’ की मंज़िल तक ले जा रहे हैं—बिना पूछे कि वो रास्ता सही भी है या नहीं। 

मैं यह नहीं कहता कि सभी विद्यार्थी अनुशासनहीन हैं, या हर शिक्षक पीड़ित है। पर यह बदलती हवा— यह “फ़न के नाम पर फ़ालतू” की संस्कृति—अगर समय रहते नहीं रोकी गई, तो शिक्षा केवल एक “फ़ॉर्मेलिटी” बनकर रह जाएगी। 

गुरु और शिष्य के बीच की खाई अब एक स्क्रीन जितनी रह गई है—स्पर्श विहीन, संवाद रहित, और भावना शून्य। 

आइए, गुरु को फिर से श्रद्धा का स्थान दें—और विद्यार्थी को फिर से जिज्ञासु बनाएँ, उपहास नहीं। 

इस व्यंग्य का उद्देश्य केवल हँसाना नहीं, जगाना है। 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'हैप्पी बर्थ डे'
|

"बड़ा शोर सुनते थे पहलू में दिल का …

60 साल का नौजवान
|

रामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…

 (ब)जट : यमला पगला दीवाना
|

प्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…

 एनजीओ का शौक़
|

इस समय दीन-दुनिया में एक शौक़ चल रहा है,…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

दोहे

कविता

सांस्कृतिक आलेख

नाटक

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

गीत-नवगीत

कविता-मुक्तक

कहानी

सामाजिक आलेख

काव्य नाटक

लघुकथा

कविता - हाइकु

यात्रा वृत्तांत

हाइबुन

पुस्तक समीक्षा

चिन्तन

कविता - क्षणिका

हास्य-व्यंग्य कविता

गीतिका

बाल साहित्य कविता

अनूदित कविता

साहित्यिक आलेख

किशोर साहित्य कविता

एकांकी

स्मृति लेख

ग़ज़ल

बाल साहित्य लघुकथा

व्यक्ति चित्र

सिनेमा और साहित्य

किशोर साहित्य नाटक

ललित निबन्ध

विडियो

ऑडियो

उपलब्ध नहीं