अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी रेखाचित्र बच्चों के मुख से बड़ों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

पीले अमलतास के नीचे— तुम्हारे लिए


पीले अमलतास के नीचे
जब ये पीले फूल झरते हैं, 
मुझे लगता है
जैसे हर फूल
मेरे उन शब्दों की माफ़ी माँग रहा हो
जो मैंने कहे नहीं, 
या कह दिए . . . 
बिना तुम्हारे मन की आवाज़ सुने। 
 
पीले अमलतास के नीचे
जब भी मैं बैठता हूँ, 
तुम्हारी याद
ठंडी छाँव की तरह
मेरे मन पर उतर आती है। 
तुम्हारा साथ—
सिर्फ़ एक रिश्ता नहीं, 
एक अहसास है
जो हर साँस में मेरी अपनी पहचान बन चुका है। 
 
मैं तुम्हें रोज़ देखता हूँ
उन छोटी बातों में—
जब तुम मेरी चाय में चीनी कम करती हो, 
या अपनी नींद बाँटकर
मेरी थकान समेट लेती हो। 
 
तुम मेरी ज़िम्मेदारी नहीं, 
मेरा सौभाग्य हो—
और फिर भी
कभी-कभी मेरी चुप्पियाँ, 
मेरी कठोरताएँ
तुम्हें अनचाहे बोझ की तरह
महसूस कराने लगी होगी। 
 
तुम्हारा साथ
सिर्फ़ एक जीवन नहीं, 
एक अभ्यास है—
नेह का, धैर्य का, 
और सबसे बढ़कर
मुझे प्रेम करना सिखाने का। 
 
मैं स्वीकारता हूँ, 
कई बार
अपने पुरुष होने के भ्रम में
मैंने तुम्हारी भावनाओं को
कम आँका, 
या उन्हें अनकहे छोड़ दिया
मानो तुम समझ ही जाओगी। 
पर प्रेम कोई अनुमान नहीं होता, 
वो संवाद माँगता है—
जो मैं बहुत बार नहीं दे पाया। 
 
मैं क्षमा चाहता हूँ—
उन सब पलों के लिए
जब मैं तुम्हारे आँसुओं की नमी को
अपनी थकान से ढँक गया, 
जब मैं तुम्हारे भीतर के डर को
सिर्फ़ तुम्हारी कल्पना मान बैठा, 
जब मैं तुम्हारे मौन को
समझने की बजाय
उससे कतराता रहा। 
 
तुमसे प्रेम करना
सिर्फ़ मन का विषय नहीं रहा, 
ये अब ज़िम्मेदारी है—
हर सुबह तुम्हारे चेहरे पर
मुस्कान बनाए रखने की, 
हर रात तुम्हारे मन के बोझ को
चुपचाप साझा करने की। 
 
मुझे कभी-कभी डर लगता है—
इस जीवन की भागदौड़ में
कहीं मैं तुम्हें खो न दूँ, 
कहीं हमारे बीच
कृत्रिम संवादों की दीवार न खड़ी हो जाए। 
तुम जो कहती नहीं, 
उस मौन को समझना
अब मेरा कर्त्तव्य है, 
प्रेम से भी ज़्यादा। 
 
मैं चाहता हूँ
तुम्हारे भीतर की स्त्री को
हर दिन फिर से जानना
तुम्हारी थकान, 
तुम्हारी आशाएँ, 
तुम्हारा वो सपना
जो तुमने मेरे लिए छोड़ा
पर मैं अब साथ जीना चाहता हूँ। 
 
जब भी हम दो पल
साथ बैठ पाते हैं, 
मुझे लगता है
मिलन केवल विवाह का नाम नहीं
ये उस क्षण की तीव्र उत्कंठा है
जब दो आत्माएँ
दुनिया की हलचल से बाहर
एक-दूसरे को
बिना शर्त थामे रहती हैं। 
 
आज, 
इस अमलतास के नीचे
मैं फिर से तुम्हारा साथ माँगता हूँ
उस सच्चे साथी की तरह
जो अब सीख चुका है
कि प्रेम केवल अधिकार नहीं, 
बल्कि प्रतिदिन का समर्पण है। 
 
मैं चाहता हूँ
तुम्हारी आँखों की थकावट भी
मेरी आँखों से बुझे, 
तुम्हारे मन की उलझन
मेरे शब्दों से सुलझे
और अगर कुछ न कह सकूँ
तो कम से कम इतना कर सकूँ
कि तुम महसूस करो
अब तुम अकेली नहीं। 
 
अगर कभी
हम फिर से नए हों
इस रिश्ते में भी, 
तो मैं तुम्हें वो प्रेम देना चाहता हूँ
जिसमें तुम्हें
न साबित करना पड़े
न सहना पड़े
बस तुम हो . . . 
और तुम्हारे साथ मैं। 
 
और अगर कभी
हम झरने लगें अमलतास की तरह, 
तो मेरी प्रार्थना है
हम अलग-अलग नहीं गिरें, 
बल्कि एक ही धागे में
बँधे रह जाएँ
जैसे पतझड़ में भी
एक छाया बनी रहती है
हमेशा साथ। 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'जो काल्पनिक कहानी नहीं है' की कथा
|

किंतु यह किसी काल्पनिक कहानी की कथा नहीं…

14 नवंबर बाल दिवस 
|

14 नवंबर आज के दिन। बाल दिवस की स्नेहिल…

16 का अंक
|

16 संस्कार बन्द हो कर रह गये वेद-पुराणों…

16 शृंगार
|

हम मित्रों ने मुफ़्त का ब्यूटी-पार्लर खोलने…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

सामाजिक आलेख

कविता

ललित निबन्ध

दोहे

कविता - हाइकु

किशोर साहित्य कहानी

लघुकथा

साहित्यिक आलेख

सांस्कृतिक आलेख

कविता-मुक्तक

गीत-नवगीत

कविता - क्षणिका

स्वास्थ्य

स्मृति लेख

खण्डकाव्य

ऐतिहासिक

बाल साहित्य कविता

नाटक

रेखाचित्र

चिन्तन

काम की बात

काव्य नाटक

यात्रा वृत्तांत

हाइबुन

पुस्तक समीक्षा

हास्य-व्यंग्य कविता

गीतिका

अनूदित कविता

किशोर साहित्य कविता

एकांकी

ग़ज़ल

बाल साहित्य लघुकथा

व्यक्ति चित्र

सिनेमा और साहित्य

किशोर साहित्य नाटक

विडियो

ऑडियो

उपलब्ध नहीं