अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी रेखाचित्र बच्चों के मुख से बड़ों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

अनकहा सौंदर्य

 

उदासी जब तुम पर उतर आती है
तो लगता है मानो किसी शांत झील पर
धूप अचानक थम गई हो
एक निश्चल उजाला
जो चमकता नहीं, 
पर भीतर तक उतरकर
मन को ठंडा कर देता है। 
 
तुम्हारे चेहरे पर उस क्षण
एक कोमल धुँध तैरती है, 
जैसे किसी गुलाबी संसार की भीड़ से
अलग खड़ा
एक मौन खंडहर
जहाँ चुप्पी भी
अपने भीतर संगीत का आभास रखती है। 
 
तुम आँखों को ढँकती नहीं, 
सिर्फ़ थोड़ा झुका लेती हो, 
और वही झुकाव
एक डूबते दिन की आख़िरी आभा-सा
तुम्हारे गालों पर उतर आता है। 
उस आभा में
दुख का रंग नहीं
एक अनिर्वचनीय सौम्यता बहती है
जैसे सूर्यास्त
किसी बादल के आँचल में
धीरे-धीरे पिघल रहा हो। 
 
तुम्हारे बाल
हल्की हवा में बस ज़रा-से काँपते हैं
और उसी झटके में
किसी अनजानी थकान का
सोना टपक पड़ता है
संझा के धुँधलके में
गुमनामी की किरणों-सा। 
 
तुम्हारे होंठ
आधी बात कहकर रुक जाते हैं
जैसे कोई प्यास
अपना नाम भूल गई हो। 
उस अधूरी आकांक्षा में
एक ऐसी सुंदरता छिपी है
जो उजाले में नहीं, 
केवल उस क्षण दिखाई देती है
जब मन भीतर कुछ खोज रहा होता है
जिसे शब्दों में नहीं पकड़ा जा सकता। 
 
और तुम्हारी आँखों के कोरों में
जो घनी नमी ठहरी रहती है
वह किसी तूफ़ान की आहट नहीं, 
बल्कि दो पक्षियों का ठहराव है
जो थके हुए पंखों को
तुम्हारी नयनों की शान्ति में
कुछ पल रखकर
फिर उड़ जाने को तैयार हो रहे हों। 
 
उदासी में तुम
किसी दुखद कथा
नायिका नहीं लगती, 
बल्कि उस चाँदनी की तरह
जो टूटे हुए मकानों पर भी
अपना प्रेम बरसा देती है
बिना शोर
बिना आग्रह
सिर्फ़ अपने होने की नमी से। 
 
तुम सुंदर तब नहीं होती
जब मुस्कुराती हो
तब भी होती हो
पर उस क्षण
जब तुम चुप हो जाती हो
और दुनिया की ओर नहीं
अपने भीतर की ओर देखती हो
वही पल
तुम्हें सबसे अधिक उज्ज्वल
सबसे अधिक कोमल
और सबसे अधिक
मानुष बनाता है। 
 
उसी क्षण
तुम्हारी उदासी
एक प्रकाश की तरह
धीरे-धीरे जल उठती है
और तुम्हें देखना
एक अनकहे सौंदर्य का
अनुभव बन जाता है। 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'जो काल्पनिक कहानी नहीं है' की कथा
|

किंतु यह किसी काल्पनिक कहानी की कथा नहीं…

14 नवंबर बाल दिवस 
|

14 नवंबर आज के दिन। बाल दिवस की स्नेहिल…

16 का अंक
|

16 संस्कार बन्द हो कर रह गये वेद-पुराणों…

16 शृंगार
|

हम मित्रों ने मुफ़्त का ब्यूटी-पार्लर खोलने…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता - क्षणिका

कविता

कविता - हाइकु

सामाजिक आलेख

सांस्कृतिक आलेख

चिन्तन

लघुकथा

व्यक्ति चित्र

किशोर साहित्य कहानी

कहानी

दोहे

सांस्कृतिक कथा

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

ललित निबन्ध

साहित्यिक आलेख

कविता-मुक्तक

गीत-नवगीत

स्वास्थ्य

स्मृति लेख

खण्डकाव्य

ऐतिहासिक

बाल साहित्य कविता

नाटक

रेखाचित्र

काम की बात

काव्य नाटक

यात्रा वृत्तांत

हाइबुन

पुस्तक समीक्षा

हास्य-व्यंग्य कविता

गीतिका

अनूदित कविता

किशोर साहित्य कविता

एकांकी

ग़ज़ल

बाल साहित्य लघुकथा

सिनेमा और साहित्य

किशोर साहित्य नाटक

विडियो

ऑडियो

उपलब्ध नहीं