अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी रेखाचित्र बच्चों के मुख से बड़ों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

नवदुर्गा महोत्सव और मोबाइल

 

नवदुर्गा की धूम है। चारों ओर भक्ति का माहौल, पंडालों की सजावट और माता रानी के जयकारे . . . यह सब तो सदियों से होता आ रहा है। लेकिन इस बार का नवरात्रि महोत्सव कुछ अलग है। इस बार की देवी माँ के दर्शन, असल दर्शन से ज़्यादा वर्चुअल दर्शन पर निर्भर हैं। 

सुबह उठते ही सबसे पहले लोग माता रानी के दर्शन नहीं करते, बल्कि अपनी सेल्फ़ी की ‘लाइव’ स्ट्रीमिंग शुरू करते हैं। अगर कोई ग़लती से बिना मेकअप या डिज़ाइनर कपड़ों के पंडाल चला जाए, तो उसे ऐसा महसूस होता है, जैसे वह किसी फ़ैशन शो में ग़लती से आ गया हो। कपड़ों पर बात करना ज़रूरी है। इस बार का गरबा लुक ऐसा है कि ‘डांडिया’ तो बस एक प्रॉप (Prop) बनकर रह गया है, जो हाथ में हो तो ‘रील’ अच्छी बनती है। लोग गरबे के स्टेप्स सीखने से ज़्यादा अपने कपड़ों की ब्रांडिंग और फ़ैशन सेंस दिखाने में व्यस्त हैं। 

सोशल मीडिया पर आज का गरबा लुक, पहले गरबा दिल से खेला जाता था, अब तो बस ‘लाइव’ होने के लिए खेला जाता है। एक हाथ में डांडिया और दूसरे में मोबाइल। गरबा खेलने वाले आधे-अधूरे मन से नाचते हैं, क्योंकि उनका ध्यान बार-बार ‘स्टोरी’ बनाने और ‘फ़ॉलोअर्स’ बढ़ाने पर चला जाता है। आ जकल का नया नियम है, जब तक ‘लाइव’ शुरू नहीं होता, तब तक आरती शुरू नहीं होती। और जब ‘लाइव’ ख़त्म होता है, तभी आरती का समापन होता है। सबसे बड़ा व्यंग्य तो तब लगता है, जब आरती में सब लोग आँखें बंद करने की बजाय अपने-अपने फोन में ‘कैप्शन’ लिखने में व्यस्त होते हैं: “माँ के चरणों में, सब कष्ट दूर हुए।”

और ‘किस पंडाल में कौन सा सेलिब्रिटी आ रहा है’ जैसी पोस्ट्स की बाढ़ आ जाती है। असली देवी माँ तो पंडाल में शांत बैठी हैं, पर हमारे मोबाइल की देवी माँ हर पल अपडेट होती रहती हैं। 

युवा पीढ़ी पंडाल में आती है, पर उनकी नज़रें माँ की प्रतिमा पर कम और सेल्फ़ी कैमरा पर ज़्यादा होती हैं। पंडालों में लगी माता रानी की भव्य प्रतिमाएँ तो बस एक सुंदर ‘बैकड्रॉप’ हैं, ताकि लोग उनके आगे खड़े होकर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें खींच सकें। इन तस्वीरों के कैप्शन भी ख़ास होते हैं, “माँ के दर्शन से मन शांत हुआ” जबकि मन में यही चल रहा होता है कि अगली रील में कौन-सा गाना डालें। 

ऐसा लगता है कि हमारी देवी माँ भी अब डिजिटल युग में आ गई हैं। वे अब सिर्फ़ पंडालों में नहीं, बल्कि हमारे मोबाइल फोन की गैलरी में भी निवास करती हैं। और शायद अगली बार वह भी हमें ‘ऑनलाइन’ ही दर्शन दें, और हम सब उनसे कहेंगे, “माता रानी, थोड़ा इंतज़ार करो, हमारी ‘बैटरी’ ख़त्म हो गई है।” ग्रुप फोटो, स्नैपचैट फ़िल्टर और इंस्टाग्राम रील्स का ऐसा ताँता लगा रहता है कि लगता है यह नवदुर्गा उत्सव नहीं, बल्कि एक बड़ा डिजिटल मार्केटिंग इवेंट है।

सबसे तीखा व्यंग्य तो तब महसूस होता है, जब हम देखते हैं कि पंडाल में बैठी माँ के सामने हज़ारों लोग कैमरे ऑन करके खड़े हैं, पर उनकी नज़रें भक्ति में झुकी नहीं, बल्कि स्क्रीन पर टिकी हैं। वे माँ की आरती में शामिल होने से ज़्यादा, आरती की लाइव रिकॉर्डिंग में व्यस्त हैं। जब तक लाइव शुरू नहीं होता, तब तक आरती शुरू नहीं होती। और जब लाइव ख़त्म होता है, तब ही आरती का समापन होता है। 

यह सब देखकर लगता है कि कहीं हम भक्ति और दिखावे के बीच का अंतर भूल तो नहीं गए? कहीं हमारी देवी माँ भी हमारे ‘फॉलोअर्स’ बढ़ाने का एक ज़रिया तो नहीं बन गईं? 

कहीं हमारी देवी माँ भी हमारे मोबाइल की क़ैद में तो नहीं आ गईं? इस बात पर चिंतन करना ज़रूरी है। क्योंकि, अगर हम देवी माँ को मोबाइल के ज़रिए ही देखेंगे, तो हो सकता है अगली बार वह भी हमें ऑनलाइन ही दर्शन दें। 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'हैप्पी बर्थ डे'
|

"बड़ा शोर सुनते थे पहलू में दिल का …

60 साल का नौजवान
|

रामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…

 (ब)जट : यमला पगला दीवाना
|

प्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…

 एनजीओ का शौक़
|

इस समय दीन-दुनिया में एक शौक़ चल रहा है,…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

सामाजिक आलेख

कविता

ललित निबन्ध

दोहे

कविता - हाइकु

किशोर साहित्य कहानी

लघुकथा

साहित्यिक आलेख

सांस्कृतिक आलेख

कविता-मुक्तक

गीत-नवगीत

कविता - क्षणिका

स्वास्थ्य

स्मृति लेख

खण्डकाव्य

ऐतिहासिक

बाल साहित्य कविता

नाटक

रेखाचित्र

चिन्तन

काम की बात

काव्य नाटक

यात्रा वृत्तांत

हाइबुन

पुस्तक समीक्षा

हास्य-व्यंग्य कविता

गीतिका

अनूदित कविता

किशोर साहित्य कविता

एकांकी

ग़ज़ल

बाल साहित्य लघुकथा

व्यक्ति चित्र

सिनेमा और साहित्य

किशोर साहित्य नाटक

विडियो

ऑडियो

उपलब्ध नहीं