अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी रेखाचित्र बच्चों के मुख से बड़ों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

मैं अब भी वही हूँ . . . 

 

(अतुकान्त प्रेम कविता) 


तुमने
धीरे-धीरे कम कर दिया
अपने शब्दों में मेरा नाम लेना, 
तुम्हारी आँखों ने
कई बार मेरी उपस्थिति को अनदेखा किया
जैसे मैं
सिर्फ़ एक आदत था
जिसे समय के साथ छोड़ देना था। 
 
मैं
हर बार
तुम्हारे मौन में
अपने नाम की आहट ढूँढ़ता रहा, 
तुम्हारे बेरुख़े संदेशों में
कोई छुपा हुआ अपनापन तलाशता रहा। 
 
तुम्हारी ख़ामोशी
अब मेरी आदत बन गई है। 
तुम्हारी बेरुख़ी
जैसे मेरी सुबह की पहली चाय 
कड़वी, पर छोड़ नहीं सकता। 
  
तुम्हारे शब्द
अब नहीं गिरते मेरी पलकों पर ओस की तरह, 
बस सूखी हवाओं की तरह
गुज़र जाते हैं
छूए बिना। 
 
तुम रूठी नहीं 
बस धीरे-धीरे दूर हो गई, 
बिना किसी शिकायत के
बिना विदाई के, 
जैसे मेरी जगह
कभी थी ही नहीं
तुम्हारे दिनचर्या में। 
 
मैं अब भी
तुम्हारे संदेश पढ़ता हूँ
जैसे कोई भूला हुआ धर्मग्रंथ 
जिसमें ईश्वर नहीं, 
केवल मेरी आस्था बची है। 
 
तुम्हारी तस्वीरें
अब पुरानी नहीं होतीं, 
हर बार
मैं तुम्हें वैसा ही देखता हूँ
जैसे पहली बार देखा था 
एक कविता की तरह
जिसे कभी पूरा नहीं कर सका। 
 
तुम्हारे दूर चले जाने के बाद
मैंने समय से कहना छोड़ दिया
कि वह बदल जाए। 
अब हर दिन
एक इंतज़ार बनकर रहता है
हर रात
तुम्हारी परछाईं से बात करती है। 
 
मैं जानता हूँ, 
तुम अब किसी और खिड़की से
किसी और को देखती हो, 
पर मेरी खिड़की पर
अब भी तुम्हारी आवाज़ की आदत है। 
 
फिर भी
मैं वही हूँ 
जो तुम्हारे दुखों के साए में
अब भी खड़ा हूँ
एक पेड़ की तरह
जिसके नीचे तुम कभी सिसकती थी, 
अब भी चाहता हूँ
तुम्हारे आँसुओं को
अपनी हथेली से समेट लेना, 
चाहता हूँ
तुम्हारी थकी साँसों में
अपनी साँस घोल देना। 
 
तुम कहो या न कहो, 
तुम्हारा दुःख
अब भी मेरे बग़ल में बैठा रहता है, 
तुम्हारी थकावट
मेरे कंधे पर सिर रखकर
अब भी सो जाना चाहती है। 
 
तुम्हें याद हो या न हो, 
कभी तुमने कहा था 
“तुम मुझे समझते हो।” 
आज भी
मैं वही समझ
अपने भीतर उठाए फिरता हूँ
जैसे एक जादुई मंत्र
जो अब निष्क्रिय हो चुका है। 
 
तुमने भले ही
मुझे भुला दिया हो
मैं तुम्हें छोड़ नहीं सका, 
तुम्हारे ग़ुस्से, चुप्पी, बेपरवाही
सब मुझे चुभते हैं
पर मैं बरदाश्त करता हूँ
क्योंकि . . . 
मैं प्रेम करता हूँ। 
 
तुम चुप हो, 
शायद नफ़रत भी नहीं
सिर्फ़ विरक्ति है
या जीवन की कोई और सच्चाई। 
मैं उसे भी स्वीकार कर चुका हूँ
जैसे कोई प्रेमी
प्रेमिका की शादी की चिट्ठी पढ़कर
मुस्कुराना सीख लेता है। 
 
मैं अब भी वही हूँ
जो तुम्हारे लौट आने की उम्मीद नहीं करता
बस चाहता है
कि तुम जहाँ भी रहो
दुखों में अकेली न रहो। 
अगर कभी
जीवन तुम्हें थकाए
तो याद रखो 
किसी कोने में
एक प्रेम
अब भी तुम्हारे लिए रोशनी लेकर बैठा है। 
 
और प्रेम
माँगता नहीं 
बस देता है, 
तुम्हें, हर बार, 
बिना शर्त, 
बिना जवाब के। 
 
वह प्रेम
जो प्रश्न नहीं करता, 
जो उत्तर नहीं माँगता, 
जो बस . . . 
तुम्हारे होने से जीता है। 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'जो काल्पनिक कहानी नहीं है' की कथा
|

किंतु यह किसी काल्पनिक कहानी की कथा नहीं…

14 नवंबर बाल दिवस 
|

14 नवंबर आज के दिन। बाल दिवस की स्नेहिल…

16 का अंक
|

16 संस्कार बन्द हो कर रह गये वेद-पुराणों…

16 शृंगार
|

हम मित्रों ने मुफ़्त का ब्यूटी-पार्लर खोलने…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता

कविता - हाइकु

सामाजिक आलेख

सांस्कृतिक आलेख

चिन्तन

लघुकथा

व्यक्ति चित्र

किशोर साहित्य कहानी

कहानी

कविता - क्षणिका

दोहे

सांस्कृतिक कथा

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

ललित निबन्ध

साहित्यिक आलेख

कविता-मुक्तक

गीत-नवगीत

स्वास्थ्य

स्मृति लेख

खण्डकाव्य

ऐतिहासिक

बाल साहित्य कविता

नाटक

रेखाचित्र

काम की बात

काव्य नाटक

यात्रा वृत्तांत

हाइबुन

पुस्तक समीक्षा

हास्य-व्यंग्य कविता

गीतिका

अनूदित कविता

किशोर साहित्य कविता

एकांकी

ग़ज़ल

बाल साहित्य लघुकथा

सिनेमा और साहित्य

किशोर साहित्य नाटक

विडियो

ऑडियो

उपलब्ध नहीं