अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी रेखाचित्र बच्चों के मुख से बड़ों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

दरकता मन

 

शहर की तेज़ रोशनी के बीच, फ़्लैट नंबर 401 का ड्रॉइंग रूम बहुत सजा-धजा था, किन्तु भीतर से वीरान दुनिया था। काँच की मेज़ पर रखी सुनहरी फ़्रेम वाली तस्वीर, जिसमें अरुण और शारदा एक दशक पहले खिलखिला रहे थे, आज भी मुस्कान बिखेर रही थी—पर वह मुस्कान अब केवल एक मृत स्मृति थी। 

शाम का गहरा सन्नाटा पसरा था। बाहर भागती ज़िन्दगी का शोर भी, भीतर के उस मौन को भेद नहीं पा रहा था, जो वर्षों की उपेक्षा से उपजा था। 

शारदा, अपने हाथ में कॉफ़ी का कप थामे, खिड़की के पास बैठी थी। उसकी दृष्टि बाहर की ओर थी, जहाँ सूरज की अंतिम किरणें किसी थके हुए यात्री की तरह विदा ले रही थीं। 

अरुण भीतर आया। उसके चेहरे पर दिन भर की व्यावसायिक व्यस्तता की गहरी रेखाएँ थीं। उसने सोफ़े पर बैठते हुए बस इतना कहा: “कॉफ़ी?” 

शारदा धीरे से, बिना मुड़े बोली, “बना ली है। आपकी मेज़ पर रख दी है।”

उनका संवाद अब इतना ही संक्षिप्त और कार्यात्मक रह गया था। अब प्रेम के लिए नहीं, बल्कि आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए शब्द उच्चारित होते थे। 

अरुण ने कप उठाया। कॉफ़ी ठंडी थी। उसे लगा जैसे उसका पूरा रिश्ता इसी कॉफ़ी की तरह हो गया है बन तो गया था प्रेम की ऊष्मा से, पर अब सिर्फ़ ठंडा हो चुका है। 

अरुण ने उदासीनता से कहा “आज फिर देर हो गई। वह नया प्रोजेक्ट . . .”

“समय किसे नहीं हुआ, अरुण? समय तो घड़ी की सूई की तरह सबके लिए एक ही गति से चलता है। बस, हम ही तय करते हैं कि कहाँ रुकना है,” शारदा खिड़की से मुड़ी पर दृष्टि अरुण पर नहीं थी। 

यह कोई सीधा आरोप नहीं था, यह एक मार्मिक शिकायत थी जो मौन की दीवारों से टकराकर लौट आई थी। 

“तुम्हें लगता है कि मैं जानबूझकर . . . ” अरुण बोला। 

शारदा अरुण को बीच में टोकते हुए बोली उसकी आँखों में पहली बार वेदना का स्पर्श था, “जानबूझकर नहीं। तुम अब ‘प्रयास’ नहीं करते। पहले तुम्हें देर होती थी तो तुम फोन पर पूछते थे, ‘कैसी हो? आज कुछ पढ़ा क्या?’ अब तुम सिर्फ़ ‘प्रोजेक्ट’ की बात करते हो। हम इतने क़रीब रहते हुए भी, एक दूसरे के ब्रह्मांड से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं।”

उसकी आवाज़ में एक तरल पीड़ा थी, जो अरुण के हृदय को चुभ गई। 

अरुण अपनी झुँझलाहट छिपाते हुए बोला, “यह सब अति-संवेदनशीलता है, शारदा। रिश्ते समय नहीं माँगते, विश्वास माँगते हैं। क्या तुम मुझ पर विश्वास नहीं करतीं?” 

शारदा तस्वीर की ओर देखते हुए, बोली उसकी आँखें नम हो गईं, “विश्वास तो है, अरुण। मुझे पूरा विश्वास है कि तुम अपनी व्यावसायिक दुनिया में सफल होगे। पर मैं पूछ रही हूँ, क्या इस घर में अब सिर्फ़ विश्वास ही बचा है? सहभागिता कहाँ गई? वह छोटी-सी बात कहाँ गई जब तुम मेरे बालों में उलझे हरसिंगार के फूल को देखकर मुस्कुराते थे? अब तो तुम पूछने भी नहीं आते कि मेरा दिन कैसा बीता।”

शारदा के ये शब्द किसी धारदार हथियार से कम नहीं थे। अरुण को याद आया कि उनके बीच आख़िरी भावनात्मक संवाद कब हुआ था। यादें, तेज़ दौड़ने वाले घोड़ों की तरह आईं और चली गईं। 

अरुण सोफ़े से उठकर, उसके पास आया “शारदा . . . मैं जानता हूँ कि व्यस्तता . . .”

शारदा ने हाथ के इशारे से रोकते हुए, कहा (उसकी आँखों में अब कोई क्रोध नहीं, सिर्फ़ करुणा थी), “यह व्यस्तता नहीं है, अरुण। यह प्राथमिकताओं का दरकना है। आज हमारे रिश्ते के बीच कोई तीसरा व्यक्ति नहीं आया। कोई बड़ा झगड़ा नहीं हुआ। यह रिश्ता धीरे-धीरे दरका है एक अदृश्य दीमक की तरह, जो रोज़ाना की उपेक्षा, मौन और दिखावे की मुस्कुराहटों से पल रहा था।”

उसने अपनी कॉफ़ी का ठंडा कप मेज़ पर रखा। 

“हमारा प्रेम एक दुर्लभ किताब था, जिसे हमने सहेजकर अलमारी में रख दिया। रोज़ झाड़-पोंछकर चमकाते रहे, पर उसे खोलकर पढ़ना भूल गए। और अब, जब खोलने का समय आया है, तो उसके पन्ने हवा से नहीं, बल्कि उपेक्षा से चिपक चुके हैं। प्रेम की चाशनी जम चुकी है,” शारदा का स्वर बर्फ़ जैसा सर्द था। 

अरुण उस मार्मिक सच्चाई के सामने निःशब्द खड़ा था। उसने महसूस किया कि वे दोनों एक ही छत के नीचे रहते हुए भी, अपनी-अपनी एकांत दुनिया में क़ैद हैं। दोनों के बीच मौन की एक दीवार बन चुकी थी, इतनी पारदर्शी कि वे एक-दूसरे को देख सकते थे, पर छू नहीं सकते थे। 

अरुण ने काँपते हाथों से शारदा का हाथ पकड़ना चाहा। पर शारदा ने धीरे से अपना हाथ खींच लिया। 

“शायद यही वर्तमान है, अरुण। जहाँ हम चीज़ों को तो सहेज लेते हैं, पर रिश्तों को जीना भूल जाते हैं,” शारदा ने गहरी साँस खींचते हुए कहा। 

ड्रॉइंग रूम की रोशनी अब डिम हो चुकी थी। कमरे में सिर्फ़ दो टूटे हुए हृदय थे, और उनके बीच वह मौन की दीवार, जो रिश्तों के दरकने की सबसे दर्दनाक और मार्मिक कहानी कह रही थी

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

......गिलहरी
|

सारे बच्चों से आगे न दौड़ो तो आँखों के सामने…

...और सत्संग चलता रहा
|

"संत सतगुरु इस धरती पर भगवान हैं। वे…

 जिज्ञासा
|

सुबह-सुबह अख़बार खोलते ही निधन वाले कालम…

 तो ऽ . . .
|

  सुखासन लगाकर कब से चिंतित मुद्रा…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी

कविता

कविता - क्षणिका

दोहे

सांस्कृतिक कथा

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

सामाजिक आलेख

ललित निबन्ध

कविता - हाइकु

किशोर साहित्य कहानी

लघुकथा

साहित्यिक आलेख

सांस्कृतिक आलेख

कविता-मुक्तक

गीत-नवगीत

स्वास्थ्य

स्मृति लेख

खण्डकाव्य

ऐतिहासिक

बाल साहित्य कविता

नाटक

रेखाचित्र

चिन्तन

काम की बात

काव्य नाटक

यात्रा वृत्तांत

हाइबुन

पुस्तक समीक्षा

हास्य-व्यंग्य कविता

गीतिका

अनूदित कविता

किशोर साहित्य कविता

एकांकी

ग़ज़ल

बाल साहित्य लघुकथा

व्यक्ति चित्र

सिनेमा और साहित्य

किशोर साहित्य नाटक

विडियो

ऑडियो

उपलब्ध नहीं