कॉम्पटिशन
बाल साहित्य | किशोर साहित्य कहानी मधु शर्मा1 May 2023 (अंक: 228, प्रथम, 2023 में प्रकाशित)
अनुषा और मानसी एक ही स्कूल की एक ही कक्षा में पढ़ती थीं। दोनों के घर समीप होने के कारण दोनों में दोस्ती भी गहरी थी। लेकिन इन सहेलियों में हमेशा यही कॉम्पटिशन रहता कि हर इग्ज़ैम में कौन पहले नम्बर पर आएगा। उनके पेरन्ट्स सहित अध्यापकों को भी उनकी इस प्रतियोगिता पर कोई आपत्ति नहीं थी क्योंकि इस प्रकार वे दोनों इधर-उधर की फ़ालतू बातों में समय नष्ट करने की बजाय खेल के साथ-साथ सदा पढ़ाई में ही अपना ध्यान लगाये रखतीं।
एक दिन अनुषा बहुत रुआँसी हो मानसी के घर आई और कहने लगी कि उसकी हिस्ट्री की होमवर्क की नोटबुक कहीं खो गई है। अगर मानसी को एतराज़ न हो तो क्या वो उसे अपनी नोटबुक दे सकती है। दो-तीन दिनों में अब तक का पूरा होमवर्क कॉपी करके वो उसे वापस कर देगी। मानसी ने कोई आपत्ति न जताई।
लेकिन अगले ही दिन अनुषा शर्मिंदा होते हुए मानसी से बोली, “तुम्हारी नोटबुक . . . वो भी आज स्कूल में ही न जाने कहाँ गुम हो गई है। क्योंकि मैंने सोचा था कि किसी भी ख़ाली समय में यहीं स्कूल में ही दो दिन में ही सारा होमवर्क कॉपी करके यह सिरदर्दी निपटा लूँगी, लेकिन किसी ने जैसे मेरी वाली चोरी की थी, लगता है उसी ने तुम्हारी भी कर ली है।”
टीचर ने भी सभी की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। हिस्ट्री के विषय में मानसी कुछ कमज़ोर थी . . . उसे तो कुछ भी सूझ नहीं रहा था कि वार्षिक परीक्षाएँ सिर पर हैं, और वह तो होमवर्क पर ही भरोसा किए बैठी थी। थक-हार कर उसने एक दूसरी छात्रा से पूरे साल के होमवर्क में मिले प्रश्न नोट कर लिए। और फिर हिस्ट्री की पुस्तक व पूरे साल टीचर द्वार दिए गये हर लैसन के दौरान जो-जो मोटे-मोटे पॉइन्ट्स उसने अपनी रफ़ नोटबुक में नोट कर रखे थे, दिन-रात एक कर मानसी ने नयी नोटबुक तैयार कर ली।
जैसा कि आमतौर पर होता है कि सभी छात्र परिक्षाओं के समीप आने पर पढ़ाई में इतने व्यस्त हो जाते हैं कब परीक्षाएँ आईं और कब समाप्त हुईं, मालूम ही नहीं चला। अब तो रिज़ल्ट का नाम सुनते ही सदा की भाँति अनुषा व मानसी का दिल धड़कते लग जाता। और फिर वह दिन भी आया जब स्कूल में दोनों ने सभी के सामने अपनी-अपनी इग्ज़ैम-रिपोर्टबुक खोल कर देखीं। मानसी इस बार अनुषा से कहीं ज़्यादा अंक लेकर फ़र्स्ट आई थी। अनुषा तो तीसरे नम्बर पर आई थी। और तो और हिस्ट्री में मानसी के अंक सभी की उम्मीद से कहीं अधिक आये थे।
मानसी ने दौड़ कर अनुषा को गले लगाते हुए कहा, “मैं तुम्हारा थैंक्स करना चाहती हूँ कि अगर तुमसे मेरी होमवर्क की नोटबुक खो न गई होती तो आज मैंने हिस्ट्री में इतने अच्छे मार्क्स न लिए होते।”
अनुषा को आश्चर्य से भरी अपनी ओर ताकते देख मानसी बोली, “देखो न! इग्ज़ैम के इतने नज़दीक आने पर चाहे दिन-रात एक करके मुझे वो सारा होमवर्क दुबारा करना पड़ा . . . लेकिन जिस हिस्ट्री सब्जैक्ट से मैं डरती थी, इसी बहाने उसके पूरे कोर्स का रिवीज़न साथ-साथ होता चला गया।”
यह सुनकर अनुषा के तो जैसे पाँवों तले ज़मीन खिसक गई। लेकिन अब वो उस पल को वापस भी नहीं ला सकती थी . . . जब उसने मानसी की नोटबुक अपने ही पास छुपा कर रख ली थी, और चोरी हो जाने का बहाना बना दिया था।
आज शायद वो ही फ़र्स्ट आई होती, अगर उसकी कॉम्पटिशन की भावना ने ईर्ष्या का स्थान न लिया होता।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
अब पछताए होत का
किशोर साहित्य कहानी | प्रभुदयाल श्रीवास्तवभोला का गाँव शहर से लगा हुआ है। एक किलोमीटर…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- 16 का अंक
- 16 शृंगार
- 6 जून यूक्रेन-वासियों द्वारा दी गई दुहाई
- अंगदान
- अकेली है तन्हा नहीं
- अग्निदाह
- अधूरापन
- असली दोस्त
- आशा या निराशा
- उपहार/तोहफ़ा/सौग़ात/भेंट
- ऐन्टाल्या में डूबता सूर्य
- ऐसे-वैसे लोग
- कविता क्यों लिखती हूँ
- काहे दंभ भरे ओ इंसान
- कुछ और कड़वे सच – 02
- कुछ कड़वे सच — 01
- कुछ न रहेगा
- कैसे-कैसे सेल्ज़मैन
- कोना-कोना कोरोना-फ़्री
- ख़ुश है अब वह
- खाते-पीते घरों के प्रवासी
- गति
- गुहार दिल की
- जल
- जाते-जाते यह वर्ष
- दीया हूँ
- दोषी
- नदिया का ख़त सागर के नाम
- पतझड़ के पत्ते
- पारी जीती कभी हारी
- बहन-बेटियों की आवाज़
- बेटा होने का हक़
- बेटी बचाओ
- भयभीत भगवान
- भानुमति
- भेद-भाव
- माँ की गोद
- मेरा पहला आँसू
- मेरी अन्तिम इच्छा
- मेरी मातृ-भूमि
- मेरी हमसायी
- यह इंग्लिस्तान
- यादें मीठी-कड़वी
- यादों का भँवर
- लंगर
- लोरी ग़रीब माँ की
- वह अनामिका
- विदेशी रक्षा-बन्धन
- विवश अश्व
- शिकारी
- संवेदनशील कवि
- सती इक्कीसवीं सदी की
- समय की चादर
- सोच
- सौतन
- हेर-फेर भिन्नार्थक शब्दों का
- 14 जून वाले अभागे अप्रवासी
- अपने-अपने दुखड़े
- गये बरस
लघुकथा
- अकेलेपन का बोझ
- अपराधी कौन?
- अशान्त आत्मा
- असाधारण सा आमंत्रण
- अहंकारी
- आत्मनिर्भर वृद्धा माँ
- आदान-प्रदान
- आभारी
- उपद्रव
- उसका सुधरना
- उसे जीने दीजिए
- कॉफ़ी
- कौन है दोषी?
- गंगाजल
- गिफ़्ट
- घिनौना बदलाव
- देर आये दुरुस्त आये
- दोगलापन
- दोषारोपण
- नासमझ लोग
- पहली पहली धारणा
- पानी का बुलबुला
- पिता व बेटी
- प्रेम का धागा
- बंदीगृह
- बड़ा मुँह छोटी बात
- बहकावा
- भाग्यवान
- मेरी स्वाभाविकता
- मोटा असामी
- सहानुभूति व संवेदना में अंतर
- सहारा
- स्टेटस
- स्वार्थ
- सोच, पाश्चात्य बनाम प्राच्य
हास्य-व्यंग्य कविता
किशोर साहित्य कविता
ग़ज़ल
किशोर साहित्य कहानी
कविता - क्षणिका
सजल
चिन्तन
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कविता-मुक्तक
कविता - हाइकु
कहानी
नज़्म
सांस्कृतिक कथा
पत्र
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
एकांकी
स्मृति लेख
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं