वाणी-वाणी का प्रभाव
कथा साहित्य | लघुकथा मधु शर्मा15 Jul 2025 (अंक: 281, द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)
आगामी शनिवार उनके क्लब की इस नयी आधुनिक बिल्डिंग का उद्घाटन होने वाला था।
दो सप्ताह हुए जब वहाँ के अध्यक्ष द्वारा फ़ोन पर विनम्र आवेदन करने पर सहायता करने हेतु पहुँचे पाँच-सात सदस्य उल्लासपूर्वक आज इस भव्य हॉल में फ़र्नीचर इत्यादि सैट करने में जुटे हुए थे। और साथ ही साथ क्लब की पुरानी बिल्डिंग से जुड़ी कुछ मीठी कुछ कड़वी यादों को साझा कर रहे थे।
“यार, पिछले ही साल तो हम अपनी उस पुरानी बिल्डिंग को वहाँ नया मॉल बनाने वालों के हवाले करते हुए कितना दुखी हो रहे थे न . . .!” एक सदस्य ने जब यह कहा तो उनकी हाँ में हाँ मिलाते हुए एक अन्य सदस्या हँसती हुए बोलीं, “जी हाँ, लेकिन हमें उस टूटे-फूटे हॉल की मार्केट से पाँच गुना ज़्यादा क़ीमत न मिलती तो हम कभी सपने में भी इतनी बढ़िया इस लोकेशन में मूव होने का सोच भी नहीं सकते थे।”
अध्यक्ष महोदय की देख-रेख में आज सब इंतज़ाम सुव्यवस्थित व समय पर चल रहा था। इतने में उनकी पत्नी भी आन पहुँची। क्लब के पाक्षिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की बजाय वह यदा-कदा वार्षिक फ़ंक्शन में आ जाया करतीं . . . और फिर टोका-टाकी कर लौट जाया करतीं। आज उन्हें वहाँ अचानक देख उपस्थित लोगों ने चुप्पी साध ली और केवल हैलो-हाय कर अपने-अपने काम में लग गये।
इतने में ऑर्डर की गईं सौ नयी कुर्सियाँ-मेज़ों सहित एक ट्रक भी आ पहुँचा। सभी उत्साहित हुए बिल्डिंग से बाहर आ गये और ट्रक वाले का हाथ बँटाने के लिए प्लास्टिक-चादर में लिपटे उस नये फ़र्नीचर को हॉल के मुख्य द्वार से अंदर लाने में जुट गये।
इतने में एक चिल्लाती हुई कर्कश आवाज़ उनके कानों में पड़ी, “अरररररे, आप लोग यह क्या कर रहें हैं . . . क्या कर रहे हैं? दिखाई नहीं दे रहा कि मेरे पति ने यह इतना क़ीमती दरवाज़ा लगवाया है . . . और आप अंधों की तरह पीछे वाले गेट की बजाय इस दरवाज़े का इस्तेमाल कर रहे हैं?”
अध्यक्ष महोदय ने अपनी पत्नी को एक ओर ले जाकर समझाने का प्रयास किया, “डीयर, यह हमारा घर नहीं, बल्कि एक परिवार से भी ज़्यादा अपनापन लिए क्लब के ये सभी पुराने मैम्बर हैं। और फिर ये बच्चे तो नहीं . . . बल्कि कोई डॉक्टर हैं तो कोई ऊँचे पदों पर नियुक्त . . .”
परन्तु वह पति का हाथ झटककर बुड़बुड़ाती हुईं वहीं कोने में एक कुर्सी पर जमकर बैठ गईं।
बस फिर क्या था! धीरे-धीरे एक के बाद एक कुछ सदस्य तो बहाना बना कर चले गये कि घर से ज़रूरी फ़ोन आ गया है और बाक़ी के अपने किसी रोगी की तबियत अचानक बिगड़ जाने का कह वहाँ से चलते बने।
अध्यक्ष महोदय शर्म के मारे ज़मीन में गढ़ गये और वहीं अपना सिर पकड़ कर बैठ गये। क्योंकि उन्होंने एक साथी को यह कहते सुन लिया था, “अगर दरवाज़ा क़ीमती है तो क्या हमारा समय मूल्यवान नहीं? बेचारे भाई साहब, जितने वो सॉफ़्ट हैं, उतनी ही कर्कशा इनकी श्रीमती जी! उनकी विनम्रता अगर हमें आज यहाँ खींच लाई थी तो उनकी वाइफ़ की टोका-टोकी भी सहना हमारे बस की बात नहीं। हमने अपना काम तो निपटा ही लिया है . . . लेकिन अब चाय-पानी के चक्कर में यहाँ और रुकने का मतलब होगा कि भाई साहब को हमारे सामने और भी शर्मिंदगी का सामना करते रहना।”
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
सजल
लघुकथा
- अकेलेपन का बोझ
- अपराधी कौन?
- अशान्त आत्मा
- असाधारण सा आमंत्रण
- अहंकारी
- आत्मनिर्भर वृद्धा माँ
- आदान-प्रदान
- आभारी
- उपद्रव
- उसका सुधरना
- उसे जीने दीजिए
- कॉफ़ी
- कौन है दोषी?
- गंगाजल
- गिफ़्ट
- घिनौना बदलाव
- देर आये दुरुस्त आये
- दोगलापन
- दोषारोपण
- नासमझ लोग
- पहली पहली धारणा
- पानी का बुलबुला
- पिता व बेटी
- पैसा-पैसा-पैसा
- प्रेम का धागा
- बंदीगृह
- बड़ा मुँह छोटी बात
- बहकावा
- भाग्यवान
- मानसिक यातना
- मेरी स्वाभाविकता
- मोटा असामी
- वाणी-वाणी का प्रभाव
- सहानुभूति व संवेदना में अंतर
- सहारा
- सादा जीवन: गुण या अवगुण
- स्टेटस
- स्वार्थ
- सोच, पाश्चात्य बनाम प्राच्य
कहानी
कविता
- 16 का अंक
- 16 शृंगार
- 6 जून यूक्रेन-वासियों द्वारा दी गई दुहाई
- अंगदान
- अकेली है तन्हा नहीं
- अग्निदाह
- अधूरापन
- असली दोस्त
- आशा या निराशा
- उपहार/तोहफ़ा/सौग़ात/भेंट
- ऐन्टाल्या में डूबता सूर्य
- ऐसे-वैसे लोग
- कभी नहीं
- कविता क्यों लिखती हूँ
- काश . . .
- काहे दंभ भरे ओ इंसान
- कुछ और कड़वे सच – 02
- कुछ कड़वे सच — 01
- कुछ न रहेगा
- कैसे-कैसे सेल्ज़मैन
- कोना-कोना कोरोना-फ़्री
- ख़ुश है अब वह
- खाते-पीते घरों के प्रवासी
- गति
- गुहार दिल की
- जल
- जाते-जाते यह वर्ष
- जीवन
- दीया हूँ
- दोषी
- नदिया का ख़त सागर के नाम
- पतझड़ के पत्ते
- पारी जीती कभी हारी
- बहन-बेटियों की आवाज़
- बाऊजी
- बेटा होने का हक़
- बेटी बचाओ
- भयभीत भगवान
- भानुमति
- भेद-भाव
- माँ की गोद
- मायका बिन माँ के
- मेरा पहला आँसू
- मेरी अन्तिम इच्छा
- मेरी मातृ-भूमि
- मेरी हमसायी
- यह इंग्लिस्तान
- यादें मीठी-कड़वी
- यादों का भँवर
- लंगर
- लोरी ग़रीब माँ की
- वह अनामिका
- विदेशी रक्षा-बन्धन
- विवश अश्व
- शिकारी
- संवेदनशील कवि
- सती इक्कीसवीं सदी की
- समय की चादर
- सोच
- सौतन
- स्वप्न-पिटारी
- हेर-फेर भिन्नार्थक शब्दों का
- 14 जून वाले अभागे अप्रवासी
- अपने-अपने दुखड़े
- गये बरस
किशोर साहित्य कहानी
हास्य-व्यंग्य कविता
चिन्तन
- 25 वर्ष के अंतराल में एक और परिवर्तन
- अपना अपना स्वर्ग
- अपनी-अपनी सोच
- अभिलाषा
- अहिंसा व धर्म
- क्षमा
- गंदगी फैलाने का परिणाम
- चिंता नहीं, चिंतन का विषय
- जिह्वा व मन
- तीन परिस्थितियाँ एक समान, परन्तु परिणाम विभिन्न
- बड़प्पन
- महाराजा जनक
- शक की बीमारी
- सती व सीता नाम प्रचलित क्यों नहीं?
- सरलता
- स्वयं की सोच पर शर्मिंदगी
किशोर साहित्य कविता
बच्चों के मुख से
आप-बीती
सामाजिक आलेख
ग़ज़ल
स्मृति लेख
कविता - क्षणिका
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कविता-मुक्तक
कविता - हाइकु
नज़्म
सांस्कृतिक कथा
पत्र
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
एकांकी
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं