मेरे लिए एक कविता
काव्य साहित्य | कविता डॉ. सुशील कुमार शर्मा1 Feb 2021
मुझ पर क्या तुम
लिख सकती हो एक कविता?
जिसमें तुम्हारा मौन हो
सर्द सुबह में धुँध से लिपटी
तुम्हारी मुस्कान हो।
उस कविता में
मिट्टी के सकोरों में
पंछी की तरह पानी पीती
मेरी तुम्हें पाने की अधूरी
सी जिजीविषा हो।
उस कविता के अल्फ़ाज़ों में
तुम बिन निष्प्राण, कल्पित
वंचित मृत्यु प्रमाणपत्र सा
अधूरा जीवन हो।
उस कविता के रंगों में
सीढ़ियों पर तुम बैठी
ललाम रंग की साड़ी पहने
देख रही हो मेरा रास्ता
तुम्हें पाने की पहाड़ी प्यास में
तुम्हें खोजता हुआ
मैं झरने सा बहता रहूँ।
उस कविता में
तुम्हारे मौन के प्रकल्प से
झरती उदासी, बिखरती मजबूरी ,
रिश्तों के बंधन हों
मुझसे न मिलने के संकल्प के साथ
मुझसे मिलने की अप्रितम चाहत हो।
उन छंदों में
अंतस की ज्योतिर्मय राह में
शुभ्र विभामय प्रवाह हो
राधा सा समर्पण
मीरा का अर्पण
तुम्हारे इंतज़ार में रीता मन हो।
लफ़्ज़ों की लड़ियों में
शब्दों को ओढ़े नादानियाँ हों
ओस से गिरते हमारे अहसास हों
सूरज की तुम्हारे रंग की धूप हो
सौन्दर्य बोध के मासूम सवाल हों
तुम्हारी सकपकाई सी मासूमियत हो
मेरे मासूम सपनों में
तुम्हारा कल्पित साथ हो।
उस कविता में
आकाश के काग़ज़ पर
समुन्दर की स्याही से
हमारे प्रेम के अनगिनत गीत
गुनगुनाते लम्हें हों।
मुस्कुराहट के लिबास में
तुम्हारी अनकही उदासी हो
रिश्तों और फ़रिश्तों में बटे
हमारे अबूझे व्यक्तित्व हों।
कविता के भावों में
प्रतीक्षारत रात की बाँहों में
थका हुआ सूरज हो।
छत पर शुभ्र चाँदनी सी तुम
मेरे अहसासों में बिखरी हो
तुम्हारे मस्तक पर
मेरे होंठों के चुंबन का टीका हो।
क्या तुम मेरे लिए
एक ऐसी कविता लिख सकती हो
जो तुम्हारे अंतर्मन से
सिर्फ़ मेरे लिए ही लिखी गई हो।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
सामाजिक आलेख
- अध्यात्म और विज्ञान के अंतरंग सम्बन्ध
- करवा चौथ बनाम सुखी गृहस्थी
- गाँधी के सपनों से कितना दूर कितना पास भारत
- गौरैया तुम लौट आओ
- नब्बे प्रतिशत बनाम पचास प्रतिशत
- नव वर्ष की चुनौतियाँ एवम् साहित्य के दायित्व
- पर्यावरणीय चिंतन
- भारतीय जीवन मूल्य
- माँ नर्मदा की करुण पुकार
- वेदों में नारी की भूमिका
- वेलेंटाइन-डे और भारतीय संदर्भ
- व्यक्तित्व व आत्मविश्वास
- संकट की घड़ी में हमारे कर्तव्य
- हैलो मैं कोरोना बोल रहा हूँ
कविता
लघुकथा
बाल साहित्य कविता
गीत-नवगीत
दोहे
कविता-मुक्तक
कविता - हाइकु
व्यक्ति चित्र
साहित्यिक आलेख
सिनेमा और साहित्य
कहानी
किशोर साहित्य नाटक
किशोर साहित्य कविता
ग़ज़ल
ललित निबन्ध
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}